राजस्थान पत्रिका एवं एक्ष्नोरा इंटरनेशनल के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे हरित प्रदेश अभियान द्वारा धुआं मुक्त दिपावली मनाने का संदेश कई स्कूल, कॉलेज, धार्मिक पाठशाला में विस्तार से जानकारी देते हुए डॉ फतेहराज जैन ने कहा कि धुआं एवं पटाखों की आवाज से अस्थमा, उम्र वाले लोगों, पक्षियों को हानि होती हैंl
इसलिए धुआं मुक्त दिपावली मनाने का निर्णय लिया एवं पौधे वितरण कर पर्यावरण को बसाने की जानकारी देते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण से हर तरफ हरियाली एवं खूशियाली होगीl विद्यार्थियों ने इस साल धुआं मुक्त दिपावली मनाने का निर्णय लिया, एवं इस जानकारी को हर घर पहुंचे ऐसा आश्वासन दियाl आज रामापुरम स्तिथ एमजीआर होम हायर सेकेंडरी स्कूल में दिव्यांग बच्चों के साथ पर्यावरण के प्रति प्रेम दिखाते हुए दिवाली मनाई गईl स्कूल के बच्चों ने पूरे परिसर में दीप प्रज्वलित किएl इस मौके पर स्कूल के 200 से अधिक बच्चों में मिठाइ एवं कपड़ों का वितरण करने के अलावा हरित प्रदेश अभियान के तहत लगभग 50 पौधे का रोपण किया गया।
इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल लता राजेंद्र, श्री कंदराजा, हरिनारायण, एक्सनौरा के गोविंदराज, आनंद लक्ष्मण, वसुंधरा, वेंकट सुब्रमणियन आदि उपस्थित थे।