राजस्थान पत्रिका एवं एक्ष्नोरा इंटरनेशनल के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे हरित प्रदेश अभियान द्वारा नए साल के पहले दिन चारि स्ट्रीट कॉरपोरेशन पार्क टी नगर में वृक्षारोपण एवं पौधे वितरण का आयोजन किया गयाl इस मौके पर मुख्य अतिथि डिपार्टमेंट ऑफ एनवायरनमेंट, क्लाइमेट चेंज के ऑफिसर डॉ मुथुकुमार थे। इन्होंने क्लाइमेट चेंज की विशेष जानकारी दी, एवं पर्यावरण को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी राजस्थान पत्रिका एवं एक्ष्नोरा इंटरनेशनल मिलकर निभा रहे हैं उसकी प्रशंसा कीl
पर्यावरण संरक्षण के लिए हर कोई आगे नहीं आता आप मिलकर कई सालों से हज़ारों पेड़ लगा कर उनकी देख रेख की जिम्मेदारी निभा रहे हैंl डिपार्टमेंट की तरफ से कोई भी काम एवं सहयोग के लिए पूरा आश्वासन दियाl पार्क में वृक्षारोपण किए एवं पार्क में आने वाले करीबन 100 व्यक्तियों को तुलसी एवं आयुर्वेदिक पौधे वितरण कर के उनकी देख रेख करने की जानकारी दी।
इस मौके पर एक्ष्नोरा नॉर्थ सचिव फतेहराज जैन ने कहा कि हर साल की तरह इस बार भी नए साल के पहले दिन पर्यावरण संरक्षण के गुणों की जानकारी एवं पेड़ों की रक्षा केसे करनी चाहिए पार्क में आयोजन किया। जैन ने कहा वन विभाग धीरे धीरे कम हो रहा है चारो और बडी -बडी इमारते बन रही है ऋतुए बदल रही है इस कारण वर्षा की कमी, ज्यादा गरमी पर्यावरण का मिजाज लगातार बिगड़ रहा हैl इसकी भरपाई किसी न किसी आपदा के रूप मे भुगत रहे है पेड हमे ही नही पक्षियो के रहने का ठिकाना है पक्षी हमे बाड, तुफान हर तरह की आपदा की जानकारी अपनी आवाज से देते है। पेड हमे शीतल छाया, हर तरह के फल फुल इत्यादी देते है हमे ज्यादा से ज्यादा पेड लगाने चाहिये। इस अभियान में एक्ष्नोरा के गोविंदराज, मोहन, तमिल मनी, शासी कुमार, दीपक, वसुंधरा, सारथी, पसुपथी एवं कई पर्यावरण प्रेमी उपस्थित थे।