स्थानीय नवकार विद्या मन्दिर विद्यालय में आज अणुव्रत समिति बालोतरा द्वारा पर्यावरण भाषण प्रतियोगिता नवकार विद्या मंदिर विद्यालय में आयोजित की गई । करीब 13 विद्याथीयों के भाषण प्रतियोगिता भाग लिया । विद्याथीयों ने पर्यावरण की महता को उजागर करते हुए कई पहलूओं पर इसकी उपयोगिता दर्शाई जैसे पानी का अपव्यय रोकना, प्लास्टीक का उपयोग न करना , पेड़ पौधो को नहीं काटना, शहर मे कचरा नही फैलाना और अनेको ऐसे कार्य है जिसे प्रदुषण फैलता हैं और पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है उन सभी कार्य को हमे नही करने की बात कही। प्रतियोगिता में कक्षा 9th से 11 तक के बच्चों में प्रथम स्थान लकी कांकरीया, द्वितीय दिनेश गोगड और तृतीय स्थान अवनी जैन ने प्राप्त किया । कक्षा 6th से 8th के बच्चो में प्रथम स्थान साक्षी, द्वितीय जीनत के प्राप्त किया
कार्यक्रम मे विद्यालय प्रिंसीपल रैणू जी ने विद्यार्थियो को सम्बोधित किया । अणुव्रत समिति के अध्यक्ष जवेरीलाल सालेचा ने बताया कि पर्यावरण की रक्षा हमारे सेहत और आने वाली पीढ़ी के सरंक्षण के लिए जरूरी है । तेयुप मीडिया प्रभारी नवीन ने बताया कि अणुव्रत सहमंत्री मुकेश सालेचा ने इस अवसर पर अपनी भावना व्यक्त करते हुए विद्यालय परिवार एव विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया । इस कार्यक्रम मे उपाध्यक्ष संजय भण्डारी भी उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन दिव्या लुंकड़ ने किया।