बंगा जैन समाज द्वारा चातुर्मास स्थापना के शुभ अवसर पर गुरु पूर्णिमा एवं परिवार दिवस महासाध्वी श्री समर्थ श्री जी महाराज साध्वी श्री समबुद्ध श्री जी महाराज साध्वी श्री साधिका जी महाराज के पावन सानिध्य में बड़ा ही श्रद्धा भक्ति व सादगी के साथ मनायां गया l महासाध्वी श्री साधिका जी महाराज ने गुरू पूर्णिमा के शुभ अवसर पर भजन फ़रमाया l
महासाध्वी श्री समर्थ श्री जी श्री समबुद्ध श्री जी ने परिवार दिवस के अवसर पर कहा क़ी परिवार ईश्वर का धरती पर रहने वाले सभी जीवों के लिए सबसे बड़ा उपहार है, जिसमें मनुष्य भी शामिल है। परिवार और उसके प्यार के बिना व्यक्ति कभी भी पूर्ण और खुश नहीं रह सकता। परिवार वह होता है जिसके साथ आप अपने सभी सुख-दुख साझा कर सकते हैं l
सभा के सेक्रेटरी युवा श्रेष्ठी रोहित जैन ने कहा की उत्तर भारतीय परंपरा में जैन धर्म एवं सनातन धर्म में भी यह समय धर्म के लिए समर्पित है l उन्होंने चातुर्मास के पावन उपलक्ष्य पर सभी को बधाई दीl तरुणी मण्डल क़ी प्रधान राधिका जैन ने गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष पर भजन के माध्यम से माहौल भक्ति मय बना दिया l सभा प्रधान एडवोकेट एस एल जैन ने सभा को सम्भोदित करते हुए कहा क़ी परिवार का हम सब के जीवन में बहुत महत्व होता है।
बच्चे के लिए परिवार बहुत जरूरी होता है। वह परिवार में रहने वाले लोगों के साथ रहकर बहुत कुछ सीखता है और जीवन में आने वाली मुसीबतों का सामना कभी अकेले नहीं करना पड़ता है क्योंकि उसका परिवार हमेशा उसके साथ होता है। श्री अनिल जैन श्रीमती पूनम जैन श्री नितिन जैन के परिवार द्वारा प्रसाद स्वरूप प्रभावना दी गई l जैन स्थानक का पूरा हॉल जैन धर्म के जयगोश जयकारों से घूंज उठा l
इस अवसर पर सभा सेक्रेटरी रोहित जैन कोषाध्यक्ष जगदीश जैन अशवनी जैन राकेश जैन शाम लाल जैन राहुल जैन अरुण जैन गौतम जैन संजीव जैन रविंदर जैन अरविन्द जैन महिला मण्डल प्रधान चन्दन माला जैन अंजू जैन पूजा जैन सरिता जैन पुष्पा जैन सुषमा जैन विदिशा जैन वसुधा जैन रिंकी जैन शशि जैन आदि गणमान्य उपस्थित रहे l