🙏🏻🙏🏻पधारो सा वर्षीतप पारणोत्सव में🙏🏻🙏🏻
*वर्षीतप तपस्वी नामावली*
🙏🏻 *जय आदिनाथ, जय महावीर*🙏🏻
🙏 *जय आत्म आनंद देवेंद्र शिव महेंद्र* 🙏
🙏 *जय गुरु अंबेश सौभाग्य मदन कोमल*🙏
🙏 *जय गुरुणी प्रेम उगम राज विजय* 🙏🏻
—————————————
सभी वर्षीतप आराधक तपस्वी रत्न भाईयों बहनों व सभी गुरु भक्त भाईयों बहनों से विनम्र अनुरोध है कि “श्री गुरु अम्बेश सौभाग्य मदन, प्रेम उगम राज” के दिव्य आशीष से *मेवाड़ भास्कर उपप्रवर्तक युवामनीषी परम् पुज्य गुरुदेव श्री कोमल मुनि जी म. सा. (करुणाकर), पुज्य श्री रमेश मुनि जी म. सा., पुज्य श्री हर्षित मुनि जी म. सा. आदि ठाणा व पूज्या गुरूवर्या उप प्रवर्तनी तप ज्योति श्री विजय प्रभा जी म. सा.,पूज्या श्री विद्या श्री जी म. सा.,पूज्या श्री एषणा जी म. सा., पूज्या श्री हर्ष श्री जी म. सा., पूज्या श्री आर्या जी म.सा. , नवदीक्षिता पूज्या श्री जयश्री जी म. सा. आदि ठाणा* के पावन सानिध्य में *अक्षय तृतीया पारणा महोत्सव* का भव्य आयोजन दिनांक *30/04/2025 बुधवार* को *उदयपुर ( सेक्टर 4 )* की पावन पुण्य धरा पर हो रहा है! आप सभी सपरिवार पधारकर हमें अनुग्रहित कराने की कृपा करावें !
—————————————
*✨ पूज्या गुरुणी मैया उप प्रवर्तनी तप ज्योति श्री विजयप्रभा जी म. सा. के 2️⃣0️⃣ वें वर्षीतप का पारणा होगा✨*
—————————————
*वर्षीतप आराधक तपस्वियों के अभी तक आए हुए नाम की नामावली निम्नांकित है ! अगर आपके, आपके परिवार व आपके रिश्तेदारों में वर्षीतप चल रहा है तो आप उन्हें _उदयपुर ( सेक्टर 4 )_ में पारणा करने के लिए प्रेरित कर इस कड़ी में नाम जोड़ने की कृपा करावें !*
*दिनांक 30 अप्रेल 2025 बुधवार *
—————————————
*निवेदक*
श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रमण संघ उदयपुर ( सेक्टर 4 ) ।
————————————–
*🙏🏻वर्षीतप आराधक तपस्वियों के अभी तक आए हुए नाम की नामावली🙏🏻*
1. श्रीमान हीरालाल जी उदयलाल जी रांका ( सेमल )
2. श्रीमती संतोषबेन प्रकाशचंद्र जी राजावत ( सेमल )
3. श्रीमती राखीबेन राजेशजी सेठिया (सेमल)
4. श्रीमती गीतादेवी बाबूलालजी लोढ़ा ( खमनोर )
5. श्रीमती मधु देवी मीठालालजी कोठारी ( फतेहपुर )
6. श्रीमान विनोद कुमार जी वदामा ( सलोदा )
7. श्रीमती मनोहारी बाई वदामा ( सलोदा )
8. श्रीमती पुष्पा बाई बोहरा ( उदयपुर )
9. श्रीमती शारदा बाई वदामा ( सलोदा )
10. श्रीमती मुन्ना देवी हिम्मतलालजी चपलोत ( मोहि, राजसमंद )
11. श्रीमती लीलादेवी ख्यालीलाल जी सोनी ( सोनियाणा )
12. श्रीमती कुसुम देवी शांतिलाल जी तलेसरा ( उपली ओडन )
13. श्रीमती कैलाश बाई बाबूलाल बोहरा ( मोलेला )
14. श्रीमती लीलादेवी सागरमल जी हिरण ( कोशीथल , मुंबई )
15. श्रीमती अलका मनीषजी बम्ब रायपुर ( भीलवाड़ा )
16. श्रीमती नीता विजय जी पगारिया ( रेलमगरा , मुंबई )
17. श्रीमती आरती विजय कुमार नावेडीया ( रामा ) मुंबई
18. श्रीमती रेखा प्रवीण जी बंबोरी ( वाटी वसई )
19. श्रीमती मनीषा महेंद्र जी बंबोरी ( वाटी वसई )
20. श्रीमान महेंद्र रतन लाल जी बंबोरी ( वाटी वसई )
21. श्रीमान अशोक जी सुराणा ( भीलवाड़ा )
22. श्रीमती मंजू अशोक जी सुराणा ( भीलवाड़ा)
23. श्रीमती सवागीदेवी ओंकारलालजी बंबोरी ( बडा भाणुजा मुम्बई )
24. श्रीमती कंचन मांगीलाल जी लोढ़ा वाटी नालासोपारा
25. ,श्रीमती लीलादेवी अरविंदजी लोढ़ा गांधीनगर गुजरात (मोडका निंबाहेड़ा )
26. श्रीमती पुष्पा प्रकाश जी मांडोत ( खमनोर )
27. दिलखुश कुमार जी चंदा बेन सूर्या कोशीथल ( ईडर )
28. श्रीमती मोहिनी जी मनोहर लाल जी जोटा ( उदयपुर भूपालपुरा )
29. श्रीमती मंजुदेवी दिलीप कुमार जी आंचलिया ( वडाली )
30. श्रीमती मधु रमेश जी झगड़ावत ( डबोक )
31. श्रीमान अंबालाल जी जालमचंद जी रांका ( वाटी अहमदाबाद )
32. श्रीमति लाडबेन अंबालाल जी रांका ( वाटी अहमदाबाद )
33. श्रीमान अशोककुमार जी कालूलाल जी पोखरना ( वाटी मीरा रोड़ )
34. श्रीमती ताराबेन अशोक कुमार पोखरना ( वाटी मीरा रोड़ )
35. रेखा गजेंद्रजी गुंडेचा ( समीचा )
36. श्रीमती गीतादेवी मोहनलालजी बी. लोढा ( देलवाडा चेंबूर )
37. श्रीमती सरोज सम्पतलाल जी लोढा (देलवाडा कीम )
38. श्रीमान शंकरलाल जी कोठारी (बरवाड़ा उदयपुर)
39. श्रीमती ममता जीतेन्द्र कोठारी ( फ़तेहपुर विरार )
40. श्रीमान जितेन्द्र नानालालजी कोठारी ( फतेहपुर )
41. श्रीमती संगीता जी आनंदराज जी गन्ना ( गुंडलपेठ – शिवपुर )
42. श्रीमती स्नेहलता देवी रतनलाल जी इंटोदिया (चंदेसरा उदयपुर–मीरा रोड़)
43. श्रीमती भागवतीजी प्रकाशचन्द्र जी सोनी (चन्देसरा – मुम्बई)
44. श्रीमती तारादेवी घिसुलाल जी चिपड़ (लाखोला,शाई बाघ-अहमदाबाद)
45. श्रीमती तरुणा कमलकांत जी मादरेचा (सेमा विरार)
46. श्रीमती निशा पंकजजी मादरेचा (सेमा विरार)
47. श्रीमती सीतादेवी चंद्रकांत जी चंडालिया ( सुन्दरवास , उदयपुर )
48. श्रीमती सुशीला उत्सव कुमार जी सूर्या ( भीलवाड़ा )
49. श्रीमती लेहरीबाई रोशनलाल जी बोहरा (मोलेला दहिसर)
50. श्रीमती कुसुम जी नरेंद्र जी डांगी ( उदयपुर )
51. श्रीमती आशा जी डांगी ( उदयपुर )
52. श्रीमती निर्मला जी गौतम जी सिसोदिया ( धांयला , राजसमंद )
🙏🙏 *निवेदक* 🙏🙏
श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रमण संघ – सेक्टर 4 , उदयपुर 🙏