राजस्थान पत्रिका एवं एक्ष्नोरा इंटरनेशनल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हरित प्रदेश अभियान के दौरान आज श्री शुद्धादवैटा वैष्णव हायर सेकेंडरी स्कूल पार्क टाउन में पौधे रोपण किए एवं जागरुकता रैली निकाली!
रैली अमन कोईल, पिल्लियार कोईल, पोनप्पा, ईके अग्रहराम होते हुए स्कूल के हॉल में प्रवेश किया! इस मौके पर नैशनल सर्विस स्कीम के विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण के गुणों के बारे मे विस्तार से जानकारी दी! नॉर्थ चेन्नई एक्ष्नोरा सचिव फतेहराज जैन ने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ पर्यावरण के प्रति भी गंभीर रहने की सलाह दी उन्होंने कहा कि भावी पीढ़ी को सुरक्षित रखने के लिए पौधे लगाना बहुत जरूरी है। सिर्फ पौधा लगाना ही काफी नहीं समुचित देखभाल करना भी जरूरी है।
पेड़ इंसानों की अहम जरूरत है उनके जीवन का आधार है पौधारोपण के जरिए हम पानी की कमी से भी छुटकारा पा सकते हैं अधिकाधिक पौधे लगाने से ही बरसात भी समय पर हो सकेगी। रैली में करीबन 100 बच्चों ने भाग लिया, इस मौके पर स्कूल की प्रधान अध्यापिका पद्मावती ने भी पर्यावरण के गुणों की जानकारी दी एवं एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर राजेश दवे ने सब को सम्बोधित किया एक्ष्नोरा के गोविंदराज, तमिल मनी एवं कई पर्यावरण प्रेमी उपस्थित थे।