महावीर इन्टरनेशनल चेन्नई मेट्रो द्वारा दिनांक 22 जुलाई 2022, शुक्रवार को महावीर आई व हेल्थकेयर सेन्टर, पट्टालम में मास्टर हेल्थ चेक अप केम्प का आयोजन किया गया। शिविर में 14 जनों की कीडनी, थाइरॉइड, हार्ट, इलेक्ट्रोकॉर्डियोग्राम बी पी व सुगर, हेमोग्राम, लिवर आदि 52 तरह की जांच लेब टेक्नीशियन वीजयकुमार व लीलावती, परामेश्वरी टीम द्वारा कि गई । साथ ही 84 लोगो की नेत्र जांच भी की गई । 54 जनो को चश्मा बनाकर दिए जाएगें तथा 17 जनों का मोतियाबिंद आपरेशन अग्रवाल आई हास्पीटल में करवाया जाएगा।
84 लोगो की रक्तचाप व मधुमेह जांच की गई 19 लोगो को आँखों की दवाई वितरण की गई। शिविर मे सचिव दिलीप मेहता, सह सचिव अशोक नाहर, राजेंद्र खारीवाल, पूनमचंद मांडोत, सुरेन्दर कातरेला, रिटा खारीवाल, आदि का सहयोग सराहनीय रहा । यह जानकारी चेयरमैन ज्ञानचंद कोठारी ने दी ।