जैन भवन, साहुकारपेट में उप प्रवर्तक पंकज मुनि का होगा महामंगल पाठ -श्री उत्तराध्ययन सूत्र का होगा समापन
चेन्नई. श्री एस. एस. जैन संघ, साहुकारपेट के तत्वावधान में जैन भवन, साहुकारपेट के प्रांगण में श्रमण संघीय उप प्रवर्तक पंकज मुनि एवं ओजस्वी प्रवचनकार डॉ. वरुण मुनि का चातुर्मास बहुत ही भव्य रूप से गतिमान है। बुधवार 26 नवंबर को गुरुदेव के श्रीमुख से प्रात: 6 बजे मंगलमंगल पाठ मंगलकारी रूप से प्रदान किए जाएंगे। उपरोक्त जानकारी देते हुए श्रीसंघ के अध्यक्ष संपतराज सिंघवी ने बताया कि प्रवचन दिवाकर डॉ. वरुण मुनि 26 नवंबर को प्रभु महावीर कथा का विशेष वांचन करेंगे। रुपेश मुनि ने बताया कि जैने परंपरा में इस दिन को नववर्ष के रूप में मनाया जाता है।
दीपावली की रात में भगवान महावीर मोक्ष पधारे एवं उनके प्रधान शिष्य श्री इन्द्र भूति गौतम स्वामी को केवलज्ञान प्रकट हुआ, इस कारण गौतम प्रतिपदा भी इस दिन मनाई जाती है। चूंकि इस बार दीवाली से अगले दिन सूर्य ग्रहण लग रहा है, अत: नव वर्ष का मंगलपाठ 26 नवबंर के दिन निश्चित किया गया है। श्रीसंघ के मंत्री शांति लाल लुंकड ने बताया कि बुधवार के दिन गुरु भगवंतों के श्रीमुख से हम सभी को पांच महामंगलकारी मंगलपाठ सुनने को मिलेंगे, यह हमारे श्रीसंघ का परम सौभाग्य है। उल्लेखनीय है कि लोकेश मुनि, रुपेश मुनि भी मंगलपाठ प्रदान करेंगे।
श्री उत्तराध्ययन सूत्र का समापन भी होगा तथा भाई बहनों द्वारा सामायिक की आराधना भी होगी। श्रीसंघ के उपाध्यक्ष गौतम मूथा एवं महावीर बोकडिय़ा ने बताया कि- प्रवचन दिवाकर डॉ. वरुण मुनि तीन दिवसीय साधना के पश्चात विशेष रूप से मंगल पाठ फरमाएंगे और अंत में उप प्रवर्तक पंकज मुनि नववर्ष का पावन जाप एवं मंगलकारी नाम भी अपने श्रीमुख से सुनाएंगे।
श्री संघ के पदाधिकारियों ने संस्कार जैन युवा मंच, महिला मंडल, युवति मंडल, संस्कार महिला शाखा, दक्षिण भारत स्वाध्याय संघ आदि सभी से इस दिन अधिक से अधिक संख्या में पधारने का आह्वान किया है। गुरुदेव पंकज मुनि के मंगलपाठ द्वारा सभा का समापन होगा। तत्पश्चात श्रीसंघ की ओर से गौतम प्रसादी का भी आयोजन किया जाएगा।