बीकानेर। धर्मनगरी छोटीकाशी बीकानेर में पहली बार साम्प्रदायिक सद्भाव एवं शांति के प्रणेता श्रीरामदेवजी महाराज की दिव्य संगीतमय बाबा श्रीरामदेव मानस कथा का नौ दिवसीय भव्य आयोजन यहां 29 सितम्बर, रविवार से 7 अक्टूबर, सोमवार तक होगा।
बाबा रामदेव कथा समिति से जुड़े विजय कुमार ने बताया कि कथावाचक श्रद्धेय श्री मूलयोगीराज रामदेवरा व भजन-संतवाणी साध्वी शशिगौतम रामदेवरा करेंगी।
जस्सूसर गेट के अंदर पतंजलि चिकित्सालय, मोहता भवन में होने वाले इस धार्मिक भव्य आयोजन का समय सांय 4 से 7 बजे तक रखा गया है। कार्यक्रम मेें सपिरवार पधारकार बाबा की सम्पूर्ण कथा का लाभ उठाने का आह्वान समिति द्वारा किया जा रहा है।