महावीर इंटरनेशनल चेन्नई मेट्रो द्वारा श्रीमती कमला बाई प्रकाशजी, सुरेन्द्रजी, सुभाषजी, महावीरजी, रिशभजी, यशवंतजी रांका परिवार के सहयोग से दिनांक 21- 05 -2023 रविवार को 2417 वा निशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया।
कोरुक्कुपेट की कच्ची बस्ती मे लगाए गऐ इस शिविर मे अग्रवाल आई अस्पताल की चिकित्सकिय टीम ने 102 लोगो की आंखे की जांच की जिनमे 04 जनों की आंखों में मोतियाबिंदु पाया गया जिनकी सर्जरी करवाई जाएगी। साथ ही 60 जनो को चश्में बनाकर दिए जाएंगे 12 लोगो को आँखो की दवाई वितरण की गई।
सहयोगी रांका परिवार का माला व साल से सम्मानित किया गया। शिविर में चेयरमैन ज्ञानचंद कोठरी, सचिव दिलीप मेहता, पुनमचंद माण्डोत, नरेश खिचा, कार्तिक, कबीर आदि का सहयोग सराहनीय रहा ।