2348 वा नेत्र शिविर मे 165 लोगो की जांच व 21 जनो को मोतियाबिंदु शिविर पोलुर (तिरुवन्नामलाई डिस्ट्रिक्ट) मे सम्पन्न
महावीर इंटरनेशनल चेन्नई मेट्रो एवं महावीर इंटरनेशनल नार्थ टाउन केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान मे श्रीमती वसंतीदेवी सागरमलजी पारसमलजी सुनील कुमारजी तोलावट चौरड़िया परिवार के सहयोग से दिनांक 12-02-2023 रविवार को 2348 वा निःशुल्क नेत्र शिविर लगाया गया। आचार्य श्री अकलंक एजुकेशनल ट्रस्ट भवन, पोलुर मे लगाए गए शिविर मे अग्रवाल नेत्रालय की टीम द्वारा शिविर में 165 लोगों की जांच की गई जिसमे 81 जरुरतमंदो की आँखें कमजोर पाई गई उनको चश्मे दिये जायेंगे। 21 जनों को मोतियाबिंद पाया गया जिनका ऑपरेशन करवाया जायेगा।
आचार्य स्वस्थी श्री धवलकीर्ति स्वामीजी ने सभी को आशीर्वाद दियाl
शिवीर में चेन्नई मेट्रो के पारसमल तोलावट, वीर दिलीप जैन तथा नार्थ टाउन सेन्टर के रमेश नाहटा, बुधप्रकाश दोषी, शांतीलाल चौधरी, निर्मल तातेड़ आदि का सहयोग सराहनीय रहा ।