तेरापंथ एजुकेशनल एंड मेडिकल ट्रस्ट द्वारा आयोजित
तेरापंथ एजुकेशनल एवं मेडिकल ट्रस्ट के तत्वावधान में तेरापंथ जैन क्लिनिक,पट्टालम में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 265 व्यक्तियों की नेत्र जांच की गई, जिनमें से 106 व्यक्तियों को चश्मे वितरित किये गए। चिकिसकों द्वारा 12 व्यक्तियों को ऑपरेशन की सलाह दी गई जो कि जनवरी माह में निःशुल्क करवाये जाएंगे। यह शिविर उधी ऑइ हॉस्पिटल के सहयोग से लगाया गया।
तेरापंथ एजुकेशनल एवम मेडिकल ट्रस्ट से श्री संपतराज चोरडिया ने सबका स्वागत किया। इस अवसर पर पट्टालम स्कूल कमिटी चेयरमैन श्री विनोद धोका, साहूकारपेट स्कूल कमिटी चेयरमैन श्री गौतम धारीवाल आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मेडिकल कमिटी सचिव श्री संजय भंसाली ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन मेडिकल कमिटी चेयरमैन श्री गजेन्द्र बोहरा ने किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में श्री रमेश बाफना, श्री गौतम धारीवाल, श्री संपतराज चोराडिया, श्री कुशल बांठिया, श्री नरेन्द्र भंडारी एवं पट्टालम स्कूल के स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।
स्वरुप चन्द दाँती
प्रचार प्रसार प्रभारी
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, चेन्नई
प्रचार प्रसार प्रभारी
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, चेन्नई