अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार तेरापंथ महिला मंडल चेन्नई के तत्त्वावधान में दिनांक 23 फरवरी को स्नेहम् प्रोजेक्ट का आयोजन चेन्नै के नोलम्बुर स्थित नेत्रोदय स्कूल ऑफ एज्युकेशन में हुआ।
मंडल की उपाध्यक्ष श्रीमती अलका खटेड़ एवं सहमंत्री श्रीमती कंचन भंडारी के नमस्कार महामंत्र उच्चारण से कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ। अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा हिरण ने उपस्थित अतिथियों एवं समागत सदस्यों का स्वागत करते हुए प्रसन्नता जाहिर की कि यह एक ऐसा प्रोजेक्ट है जिससे विशेष बच्चों के साथ विशेष पल बिताने का सुअवसर प्राप्त हुआ है।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती माला कातरेला ने बच्चों को छोटी-छोटी कहानियों के माध्यम से आत्मविश्वास को प्रबल रखने की प्रेरणा दी। साथ ही अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल की गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
संचालन करते हुए स्नेहम् प्रोजेक्ट की संयोजिका श्रीमती संगीता खटेड़ ने JAWS (Job Access with Speech) साफ्टवेयर और नेत्रोदय स्कूल की विस्तृत जानकारी देते हुए आशा व्यक्त की कि नेत्रोदय स्कूल ऑफ एज्युकेशन में प्रवासित 40 से अधिक छात्र-छात्राओं के शिक्षा में यह दो साफ्टवेयर और एक प्रिंटर बेहद उपयोगी साबित हो सकेंगे। नेत्रोदय स्कूल ऑफ एज्युकेशन के निर्देशक श्री गोविन्दकृष्णन् ने अपने वक्तव्य में नेत्रहीन बच्चों के लिए स्वयं द्वारा संचालित स्कूल की जानकारी देते हुए तेरापंथ महिला मंडल द्वारा सराहनीय कार्य की मुक्तकण्ठ से प्रशंसा की। राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती दीपा पारख ने नेत्रहीन बच्चों के लिए इस साफ्टवेयर को बेहद उपयोगी बताया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मानवाधिकार विभाग की इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस श्रीमती कंचना थी। मुख्य अतिथि का परिचय कोषाध्यक्ष श्रीमती हेमलता नाहर ने दिया। मुख्य अतिथि ने अपने अभिभाषण में कहा स्वयं को सदैव आगे बढ़ाते रहना चाहिए। जब एक इंद्रिय कम होती है तो बाकी सारी इंद्रियां अधिक शक्तिशाली हो जाती है। हर प्रकार के नेशनल लेवल कंपटीशन में भाग लेने की प्रेरणा दी। समूगा सीर तिरुथम के सम्पादक श्री डिल्ली बाबू एवं शिवसेना तमिलनाडु सचिव श्री गोविंदराजुलु की गरिमामय उपस्थित रही। इस अवसर पर पत्रकार सेल्वन एवं विष्णु भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री अरविंद चौरडिया का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। साफ्टवेयर के प्रायोजक श्रीमती आशा मांडोत, श्रीमती उषा बोहरा एवं श्रीमती रानी मांडोत एवं प्रिंटर के प्रायोजक श्रीमती संगीत खटेड़ सहित समस्त अतिथियों एवं स्कूल निर्देशक का सम्मान किया गया। कार्यक्रम पश्चात अल्पाहार की व्यवस्था श्रीमती लक्ष्मीदेवी, वंदना पगारिया (कन्या मंडल सहसंयोजिका) की ओर से रखी गयी। कार्यक्रम में स्थानीय क्षेत्र मुग्गपैर ईस्ट ओर वेस्ट एवं मदुरैवायल की बहनों की भी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संयुक्त संचालन मंत्री श्रीमती रीमा सिंघवी एवं कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती संगीता खटेड ने किया। धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती संगीता खटेड ने दिया।
स्वरुप चन्द दाँती
प्रचार प्रसार प्रभारी
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, चेन्नई
प्रचार प्रसार प्रभारी
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, चेन्नई