अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् तेरापंथ समाज के युवाओं को नेतृत्व प्रदान करने वाली सक्रिय और सक्षम संस्था है। वर्ष भर अनेक कार्यों को देश भर के युवाओं से सम्पादित करवाने का महनीय कार्य अभातेयुप सदैव करती आ रही है। पूज्यप्रवर के चातुर्मास में भी अभातेयुप अपनी महनीय भूमिका निभाती है।
चेन्नई चातुर्मास में अभातेयुप ने अति विशिष्ट भूमिका निभाई। पूज्यप्रवर के सान्निध्य में न केवल आध्यात्मिक कार्यक्रम सम्पादित किये अपितु व्यवस्थाओं में भी भरपूर सहयोग प्रदान किया। तेयुप चेन्नई के माध्यम से और स्वयं के आव्हान से दैन्य प्रतिदिन सेवा देने वाले युवाओं की संख्या में निरंतर वृद्धि होती रही।
अभातेयुप के अध्यक्ष श्री विमल कटारिया, महामंत्री श्री संदीप कोठारी, कोषाध्यक्ष श्री नवीन बेंगाणी, उपाध्यक्ष द्वय श्री मुकेश गुगलिया व श्री पंकज डागा, सहमंत्री द्वय श्री रमेश डागा व श्री अभिनन्दन नाहटा तथा संगठन मंत्री श्री पवन मांडोत सहित अभातेयुप के प्रत्येक कार्यकर्ताओं ने कदम कदम पर व्यवस्था समिति को सहयोग देते हुए पूज्यप्रवर की सेवा का कार्य काफी सुगम कर दिया।
अभातेयुप द्वारा ने व्यवस्था समिति के प्रति प्रमोद और सहयोग की भावना उपहृत की है। इनके कार्यकर्ता श्री रजत और उनकी टीम ने भी समय-बेसमय व्यवस्था समिति को पूर्णतया सहयोग प्रदान किया।
आचार्य श्री महाश्रमण चातुर्मास प्रवास व्यवस्था समिति, चेन्नई विनम्र भाव से अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् का आभार व्यक्त करती है और संस्था की उत्तरोत्तर प्रगति की कामना करती है।
मंगल कामना शुभ कामना