तेरापंथ एजुकेशनल एंड मेडिकल ट्रस्ट का प्रकल्प
जैन श्वेताम्बर तेरापंथ की एक इकाई है – तेरापंथ एजुकेशनल एंड मेडिकल ट्रस्ट। जो मानव समाज सेवा के शिक्षा और चिकित्सा क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती आई हैं। इसी क्रम में आज जैन तेरापंथ विद्यालय, पट्टालम के परिसर में स्थित जैन तेरापंथ क्लीनिक के अंतर्गत नेचरोथेरेपी सेंटर का प्रारंभ किया गया।
नमस्कार महामंत्र के सामुहिक स्मरण के बाद ट्रस्ट के चेयरमैन श्री छगनलाल धोका व पदाधिकारियों एवं तेरापंथ समाज की अन्य संस्थाओं के पदाधिकारियों ने फीता खोला। भगवान महावीर स्वामी की स्तृति के साथ जैन संस्कार विधि से अभातेयुप एवं तेयुप चेन्नई से ह्री संस्कारक सर्व श्री स्वरूप चन्द दाँती, श्री माँगीलाल पितलिया, श्री हनुमान सुखलेचा, श्री पुखराज पारख ने शुभारंभ संस्कार विधि करवाई।
ट्रस्ट बोर्ड के चेयरमैन श्री छगनलाल धोका, जनरल सेक्रेटरी महावीर गेलड़ा ने मंगल भावना पत्रक की स्थापना की। मंगलमय मंत्रों के समुच्चारण के साथ उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों के तिलक लगा और मौली बांधी गई। तीर्थंकर स्तुति, लोगस्स पाठ एवं वृहद् मंगल पाठ के बाद संस्कारकों द्वारा ट्रस्ट बोर्ड को शुभ मंगलभावनाओं के साथ मंगल भावना पत्रक प्रदान किया गया। चेयरमैन श्री छगनलाल धोका ने सभी पधारे हुए गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत करते हुए संस्कारकों द्वारा जैन संस्कार विधि से शुभारंभ संस्कार विधि परिसंपन्न कराने के लिए साधुवाद दिया। मेडिकल कमेटी सेक्रेटरी श्री संजय भंसाली ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
भारत के पहले साइंटिफिक इलेक्ट्रो जेम थेरेपिस्ट डॉक्टर एस भास्कर ने कहा की नेचरोथेरेपी से शरीर के किसी भी अंग में, किसी भी तरह की अकड़न या दर्द, बीमारी महसूस होने पर नेचरोथेरेपी के द्वारा इसका सरल रूप से इलाज किया जा सकता है। इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता एवं जड़ से बीमारी को मिटाया जा सकता है। निरंतर अपनी दैनिक दिनचर्या में योग एवं खानपान की शुद्धि से व्यक्ति आने वाली बीमारियों से भी बच सकता है। जनरल सेक्रेटरी महावीर गेलड़ा ने बताया कि डॉ एस भास्कर वर्मा थेरेपी, डॉन थेरेपी, जेम थेरेपी, एक्यूप्रेशर, एक्यूपंक्चर, योगा थेरेपी एवम अन्य थेरेपी के स्पेशलिस्ट है और उन्हें 28 साल का एक्सपीरियंस हैं।
इस शुभारंभ संस्कार अवसर पर श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा के अध्यक्ष श्री विमल चिप्पड़, मंत्री श्री प्रवीण बाबेल, महाश्रमण जैन तेरापंथ विद्यालय, मदावरम् के मैनेजिंग ट्रस्टी श्री प्यारेलाल पिपलिया, तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के अध्यक्ष डॉ सुरेश सुखलेचा, जैन तेरापंथ विद्यालय के संवाददाता माणकचंद डोसी, विनोद धोका, विद्यालय की प्रिंसिपल श्रीमती आशा क्रिस्टीना एवं अन्य अध्यापक, अध्यापिकाओं के साथ समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने उपस्थित होकर शुभ मंगलभावना संप्रेषित की।
प्रचार प्रसार प्रभारी
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, चेन्नई