*नुतन वर्ष का विशेष जाप अनुष्ठान*
एवं
*महामंगल पाठ का उत्साहवर्धक एवं धर्ममय वातावरण साधना सदन ( महावीर प्रतिष्ठान ) पुना के प्रांगण मे हुआ आयोजन ! 💎*
*अनुष्ठान आराधिका शासन प्रभाविका*_
*डॉ॰साध्वी कुमुदलता जी मा॰सा॰_*
*डॉ॰साध्वी महाप्रज्ञा जी मा॰सा॰*
*डॉ॰साध्वी पदमकीर्ति जी मा॰सा॰ एवं *साध्वी राजकीर्ति जी मा॰सा॰ *आदि ठाणा 4 के पावन सानिध्यमें आज पुना मे हजारो भक्तोके प्रमुख उपस्थिती मे महामंगलकारी जापका आयोजन नुतन वर्ष के उपलक्ष्य मे किया गया पुना सकल संघ के औरसे संस्थापक अध्यक्षश् श्रीमान विजयकांतजी कोठारा एवं पदाधि कारीयोने उपस्थित मान्यवरोंका स्वागत किया! पुना के अलावा उपनगर एवं बाहर गावसे भक्तगण पधारे थे!*
45 मिनीट के महामंगलकारी सामुदायिक जाप के पश्चात महामांगलीक महासाध्वियोने प्रदान की!
*अनुष्ठान के लाभार्थी परिवारको सकल समाज द्वारा नवाजा गया!जाप एवं मंगलपाठ के साथ दर्शन का लाभ श्री संघ के सद् भाग्य से हुआ यह भावना श्री संघ ने रखी!है*