चेन्नई. ट्रिप्लीकेन स्थित सिंघवी चेरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में हाल ही तिरुवण्णामलै जिले के वेम्बाक्कम यूनियन के शोलावरम गांव स्थित पंचायत यूनियन मिडिल स्कूल में निशुल्क नेत्र एवं दंत जांच शिविर लगाया गया।
शिविर में चिकित्सकों ने 338 लोगों की आंखों की जांच की। इनमें से 12 जनों की आंखों में मोतियाबिंद पाया गया जिनकी सर्जरी की गई तथा 174 की आंखें जांच के दौरान कमजोर पाई गई जिनको चश्मे बनाकर दिए गए। साथ ही 241 लोगों के दांतों की जांच की गई।
जिन लोगों के दांतों में गड़बड़ी पाई गई उनको निशुल्क दवाइयां दी गई। इसके अलावा 125 लोगों की फिजियोथैरेपी जांच की गई।