महावीर इंटरनेशनल चेन्नई मेट्रो एवं महावीर इंटरनेशनल नार्थ टाउन केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में श्री रमेशजी, अभिषेक, हीतेन नाहटा परिवार के सहयोग से दिनांक 18 दीसम्बर 2022, रविवार को चन्द्र प्रभु कालोनी, पोनीयम्मनमेड में निःशुल्क नेत्र शिविर लगाया गया। M1 पुलिस स्टेशन के सब इन्स्पेक्टर श्री मुनसामी व श्री रवी पधारें।
अग्रवाल नेत्रालय की टीम द्वारा शिविर में 125 लोगों की जांच की गई जिसमे 49 जरुरतमंदो की आँखें कमजोर पाई गई उनको चश्मे दिये जायेंगे 3 जनों को मोतियाबिंद पाया गया जिनका ऑपरेशन करवाया जायेगा। पारसमलजी तोलावत, प्रसन जी छाजेड़ गणपत जी कोठारी का योगदान सराहनीय रहा।
शिवीर में चेन्नई मेट्रो के चेयरमैन ज्ञानचंद कोठारी, सचिव दिलीप मेहता, नार्थ टाउन सेन्टर के चेयरमैन गौतम चंद मुथा सचिव रमेश नाहटा, शांतिलाल चौधरी, नीर्मल तातेड, दिलखुश धोका, बुधप्रकाश डोसी, महावीर सबदडा, राजेंद्र शर्मा, कीशोर लुणावत पारस रांका ने अपनी सेवाएं दी ।