महावीर इंटरनेशनल नार्थ टाउन केन्द्र एवं महावीर इंटरनेशनल चेन्नई मेट्रो के संयुक्त तत्वावधान में श्री जबरचंद जी मनोज कुमार जी कोठारी परिवार के सहयोग से दिनांक 14 अगस्त 2022, रविवार को, AMKM जैन स्थानक नॉर्थ टाउन चेन्नई के प्रांगण में निःशुल्क नेत्र शिविर लगाया गया, उसमे अग्रवाल नेत्रालय की टीम ने सेवा दी, शिविर में 35 मरीजों की आँखों की जांच की गई जिसमे 10 जनो की आँखें कमजोर पाई गई उनको चश्मे दिये जायेंगे 1 को मोतियाबिंद पाया गया जिनका ऑपरेशन करवाया जायेगा।
शिवीर में श्री महावीर चंद जी सबधडा, विकास जी चोरड़िया, महावीर जी सिसोदिया, दिलखुश जी धोका, राजेंद्र कुमार जी देसरला, अनिल जी मेहता, दिलीप जी बोहरा, बुधप्रकाश जी डोसी, और नितिन जी सिसोदिया ने अपनी सेवाएं दी ।
स्वतंत्रता दिवस मनाया
महावीर इंटरनेशनल चेन्नई महिला नार्थ टाउन केन्द्र के द्वारा श्री प्रकाश चंद जी राकेश कुमार जी शकुंतला जी खारीवाल के सहयोग से दिनांक 15 अगस्त 2022, रविवार🇳🇪 स्वतंत्र🇳🇪 दिवस के उपलक्ष में उधाऊ ननबरगम होम स्कूल अलथुर village चेन्नई में 200 गरीब बच्चो को बुक्स पेंसिल रबर किट वितरित किए गए।
जिसमे चेयर पर्सन ललिता सबधडा, सेक्रेटरी ममता कोठारी, वॉइस चेयरपर्सन पुष्पा कांकरिया, पुष्पा मेहता, सरिता ललवानी, प्रीति लूणीया, प्रेमलता भंडारी, निर्मला खिवसरा, विद्या नाहटा, अंजना मुनोत महावीर जी सबधडा ने अपनी उपस्थिति देकर बच्चो के साथ रंगारंग कार्यक्रम के हिस्सा बने 75 वे स्वतंत्र दिवस पर बच्चो ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर के सब का मन प्रफुल्लित कर दिया।