नाहर बंधु एसोसिएशन तमिलनाडु ने गुरु दर्शन यात्रा संघ निकाल कर सर्व प्रथम के एल पी के प्रांगण से शुरू कर चेन्नई क्षेत्र में विराजित लगभग सभी संत मुनिराज साधु साध्वी भगवंतओ के दर्शन हेतु सुबह 6:11 से शाम 6:11 बजे तक एकत्रित रूप में पहुंचे।
दर्शन यात्रा रविवार 18 सितंबर 2022 को की गई
पूरे दिन का कार्यक्रम लगभग इस प्रकार रहा:-
के.एल.पी अभिनंदन अपार्टमेंट – गच्छादिपति नित्यानंद सुरिस्वर्जी म.सा.
लक्ष्मी महल
आचार्य श्री विमल सागर सुरिस्वरजी मा.सा.
श्री संभवनाथ जैन भवन वेपरी
आचार्य वर्धमान सुरीश्वर जी मा.सा.
श्री ए.एम.के.एम जैन स्थानक
श्री सिद्धि सुधा जी मा.सा.
श्री किलपॉक जैन मंदिर भवन
आचार्य श्री चंद्रशेखर जी मा.सा.
श्री एससी शाह भवन किलपॉक
उपाध्याय युग प्रभ श्री जी म.सा
श्री कांकरिया भवन – किलपॉक- श्री समीहा श्रीजी मा. सा.
अलवारपेट जैन स्थानक
श्री अमृत मुनि मा.सा.आदी थाना
वडपलनी जैन स्थानक
साध्वी श्री सुधा श्रीजी मा.सा.
विलिवाक्कम अमृत भवन जैन स्थानक
साध्वी श्री धर्मप्रभा श्रीजी मा.सा.
माधावरम
श्री मुनि सुधाकर जी मा.सा.
रोयपुरम –
श्री जयतिलक मुनी जी मा.सा.
जैन भवन स्थानक स्टील बजार
– श्री पंकज मुनी जी मा.सा.
श्री आराधना भवन
गच्छादिपति उदयप्रभ सुरिस्वर्जी मा.सा
जैन गुजराती वाड़ी –
आचार्य मेगरत्न सुरिस्वरजी मा.सा.
श्री जैन तेरापंथ भवन सौकारपेट
– साध्वी श्री डॉ मंगलप्रज्ञा श्रीजी मा.सा
नाहर बंधु एसोसिएशन तमिलनाडु का यह सामूहिक रूप से चौथा सराहनीय संघ रहा। अनेक गुरु भगवंतों ने इससे जीवन मैं एकता की मिशाल बताई और सदेव साथ कार्य करने की भावना रखी। इसे सफल बनाने मैं श्री पी राजेश नाहर, श्री तनसुख लाल नाहर, श्री हंसराज नाहर श्री अजय नाहर, श्री गौतम नाहर, श्री नवरत्न नाहर, श्री महावीर नाहर, श्री सेनक राज नाहर आदि भयोनी का सहयोग रहा। नाहर महिला संघ की भी अहम भूमिका और उपस्थिति रही।