नार्थ टाउन में एक भवावतारी, आचार्य सम्राट् पूज्य श्री जयमलजी म.सा. की 316 वीं जन्म जयंति परम पूज्य गुरुदेव श्री जयतिलकमुनिजी म.सा. ‘लघु’ के शुभ सान्निध्य में श्री एस. एस. जैन संघ, नार्थ टाउन द्वारा रविवार दिनांक 08.10.2023 को मनाई गई ।
दिनांक 07.10.2023 शनिवार से दिनांक 08.10.2023 रविवार तक 24 घंटे का जय जाप -ए यम के यम स्थानक, नार्थ टाउन में रखा गया। जय जाप के लाभार्थी पेरम्बुर निवासी कमला कुमारी पारसमल बोहरा परिवार का सम्मान मंत्री ललीत बेताला, उपाध्यक्ष अनिल मेहता, सहमंत्री प्रमोद ललवाणी ने किया। दिनांक 8 अक्टूबर को जन्म जयंती समारोह का आयोजन किया गया। अध्यक्ष अशोक एम. कोठारी ने पधारें सभी अतिथियों व उपस्थित सभी का स्वागत किया। बहु मण्डल ने स्तवन प्रस्तुत किया। अनेक वक्ताओं ने जयमलजी के बारे में विचार रखें। इस अवसर पर शासन सौभाग्यतिलक आचार्य देवेश श्री देवेन्द्रसागरसूरिश्वरजी म.सा. ने पधार कर निश्रा प्रदान की और गुरु की महिमा पर गुनगान किया।
आचार्य सम्राट जयमल जयंती के संपूर्ण लाभार्थी परिवार श्रीमान् महावीरचन्दजी सुरेशकुमारजी, महेन्द्रकुमारजी, CA विकासजी, कियानजी बैद, श्रीमती बबीता, CA कल्पना बैद, नॉर्थ टाऊन, का सहयोग रहा। उनका सम्मान साफा, साल व माला से महेश भंसाली, कार्याध्यक्ष पदम खींचा, पुर्वाध्यक्ष भीमराज डुंगरवाल व उपाध्यक्ष अशोक डी. कोठारी ने किया। कार्यक्रम में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। अनेक बाजारों से संघ लेकर पधारें।
संवत्सरी पर तपस्यार्थीयों के पारणे के लाभार्थी खीचा परिवार का अभिनंदन कोषाध्यक्ष राजमल सिसोदिया, कार्यकारीणी सदस्य ज्ञानचंद कोठारी व सुरेश संचेती ने किया। महेंद्र मरलेचा की सेवा के लिए शांतिलाल चौधरी व सुरेश बैद ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। पुज्य जयमल जी म सा जन्म से लेकर दीक्षा तक के जीवन पर नाटक बबीता बैद व उनकी टीम ने प्रस्तुति दी। परम पूज्य गुरुदेव श्री जयतिलकमुनिजी म.सा. ‘लघु’ ने बताया कि आचार्य सम्राट जयमलजी एक महान विभूति थे। हमें भी उनकी तरह बन कर आत्मा का कल्याण करना है।
जय जाप के कलश की बोली मरूधर केसरी पावन धाम जेतारण के चेयरमैन मोहनलाल गडवानी परिवार ने ली। अंत में बोहरा परिवार की ओर से प्रभावना में लड्डू, बैद परिवार की तरफ से बेग और गुप्त सहयोगी की तरफ से सभी को चांदी के सिक्के दिये गये। अध्यक्ष अशोक एम. कोठारी ने समारोह का संचालन कुशलतापूर्वक किया। श्रावक संघ, युवा मण्डल, महिला मण्डल, बहु मंडल के कार्यकर्ताओं ने व्यवस्था में सहयोग प्रदान करके आयोजन को सफल बनाया ।