महावीर इंटरनेशनल चेन्नई मेट्रो एवं महावीर इंटरनेशनल नार्थ टाउन केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में साध्वी प्रणतिश्रीजी के 5वें दिक्षा दिवस के उपलक्ष्य मे ज्ञानचंद कमल कोठारी परिवार तथा साधर्मिक भाई के सहयोग से दिनांक 22 जनवरी 2023, रविवार को क्लब हाउस, नार्थ टाउन में मास्टर हेल्थ चेकअप तथा निःशुल्क नेत्र शिविर लगाया गया। नार्थ टाउन रेसीडेंस अशोसिएशन के अध्यक्ष श्री उदयकुमार तथा सचिव भरत बलार मुख्य अतिथि पधारें।
उनका सम्मान शाल व स्मृति चिन्ह से सचिव रमेश नाहटा व कोषाध्यक्ष बुधप्रकाश डोसी ने किया। मास्टर हेल्थ चेक अप केम्प में 78 लोगों की कीडनी, थाइरॉइड, हार्ट, इलेक्ट्रोकॉर्डियोग्राम, बी पी व सुगर, हेमोग्राम, लिवर आदि 90 तरह की जांच लेब टेक्नीशियन वीजयकुमार व लीलावती, परामेश्वरी टीम द्वारा कि गई ।
अग्रवाल नेत्रालय की टीम द्वारा शिविर में 131 लोगों की जांच की गई जिसमे 75 जरुरतमंदो की आँखें कमजोर पाई गई उनको चश्मे दिये जायेंगे 5 जनों को मोतियाबिंद पाया गया जिनका ऑपरेशन करवाया जायेगा। पारस रांका ने नेत्र दान के फार्म भरवाए गए।
शिवीर में चेन्नई मेट्रो के चेयरमैन ज्ञानचंद कोठारी, सचिव दिलीप मेहता, पुनमचंद माण्डोत, नरेश खींचा तथा नार्थ टाउन सेन्टर के शांतिलाल चौधरी, नीर्मल तातेड, नरेंद्र चौधरी, महावीर सबदडा,अनील मेहता, मुकेश कोठारी राजेंद्र देशरला शैलेश संघवी ने अपनी सेवाएं दी ।