तमिलनाडु:गुरुराज पेठ जिला रानीपेठ में नारायण सेवा संस्थान उदयपुर राजस्थान द्वारा कोराना महामारी से बेरोजगार हुए असहाय गरीब मजदुर और दिव्यांग परिवारों को राशन वितरण किया गया जिसमे प्रति परिवार 25kg चावल 4kg चीनी 2kg तुअर दाल 2 लीटर तेल और अन्य मसाले भी दिए गए।
इसमें मुख्य अतिथि परम पूज्य गुरुदेव कंदा गुरु सिदर कांचीपुरम नारायण सेवा संस्थान चैनई तमिलनाडु के परदेशाधयक्ष डॉ. केशरसिंह सिंह राजपुरोहित और विशिष्ठ अतिथि P A शेखर थे उदयपुर से लाल सिंह भाटी ने बताया की कोराना काल से पूरे भारत में 50,000 से अधिक परिवारको राशन वितरण किया गया है। सभी लाभार्थी राशन पाकर बहुत खुश हुए
कोरोना काल में असहाय लोगों को राशन की सामग्री वितरण किया जिसे सभी लोगों ने संस्थान की सराहना की गई।