साध्वी अणिमाश्री के सान्निध्य में अणुविभा के निर्देशन में अणुव्रत समिति चेन्नई के तत्वावधान में अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के तहत् नशामुक्ति दिवस पर दुसरा चरण के आयोजन मे फरमाया कि नशा जहां व्यक्ति स्वयं के जीवन का नाश तो करता ही है साथ में परिवार को भी विनाश के गर्त में ले जाता है। जिस समाज में नशा का चलन होता है, वह समाज भी उन्नत नहीं बन सकता है। आपने समाज के सभी श्रावकों से नशा मुक्त जीवन जीने की प्रेरणा दी और पूज्य आचार्य श्री तुलसी के संदेश “गुरुवर का है यह संदेश, व्यसन मुक्त हो सारा देश” को अपनाने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के संयोजक कोषाध्यक्ष पंकज चोपडा ने प्रथम चरण की जानकारी दी।
अध्यक्ष ललित आचलिया एवं तेरापंथ सभाध्यक्ष प्यारेलाल पितलिया ने आज के कार्यक्रम के प्रायोजक एवं CRKS के एडमिन को सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन मंत्री अरिहन्त बोथरा ने किया।
इससे पूर्व प्रथम चरण में नशामुक्ति दिवस पर नम्म्म चेन्नई “सेल्फी स्पॉट” समुद्री तट पर साइकिल एवं मेराथन का दौड़ “Say no to Addiction” थीम पर आयोजन किया गया। इस मेराथन मे चेन्नई रनर्स किलपौक राइडर्स (CRKS) के 35 मेम्बर ने साइकिल पर 35 किमी. राइड एवं मेराथन दौड मे 20 मेम्बर ने 5-10 किमी. की दौड़ में अपनी सहभागिता दर्ज की। CRKS संयोजक एवं मेंबर्स का बहुत अच्छा सहयोग रहा एवं ज्यादातर सभी मेम्बर ने नशा मुक्ति संकल्प पत्र भरकर अपनी खुशी जाहिर की और कहा ऐसे कार्यक्रम जब कभी अणुव्रत समिति करे तब हम सबको जरूर बुलाए।
इस मेराथन के संयोजक कोषाध्यक्ष पंकज चोपडा एवं संगठन मंत्री अशोक छल्लाणी के अथक प्रयासों से कार्यक्रम बहुत सफल एवं सहाराहनीय रहा। सफलता तब प्रतीत हुई जब एक सदस्य ने आज से नशा नही करने का संकल्प किया। इस कार्यक्रम मे अणुविभा से परामर्शक गौतम सेठिया, सहमंत्री विमल बैद एवं अणुव्रत सेवी सम्पतराज चोरडिया की गरिमामय उपस्थिति रही। चेन्नई अणुव्रत समिति अध्यक्ष ललित आंचलिया ने सभी का स्वागत एवं मंत्री अरिहन्त बोथरा ने धन्यवाद ज्ञापित दिया। इस कार्यक्रम के प्रायोजक श्री सुकनराज भंवरीबाईसा कोठारी, नेचर हेल्थ केअर एवं भिक्षु केअर जमालिया-नार्थ टाउन वालो का सहयोग मिला। उपाध्यक्ष मंजु गेलडा, पवन मांडोत, डॉ कमलेश नाहर, हरीश भंडारी, मनोज गादिया, रवि पटावरी, हेमंत मालू ने कार्यक्रम को सफल बनाने में भरपूर सहयोग दिया।
स्वरुप चन्द दाँती
प्रचार प्रसार प्रभारी
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, चेन्नई