तेरापंथ परिवार नार्थ टाउन के तत्वावधान में आयोजित विक्रम संवत 2079 चैत्र शुक्ला प्रतिपदा, नूतन वर्ष शुभागमन के अवसर पर चैन्नई, नार्थ टाऊन जैन संघ के विशाल हॉल में सैकड़ों की संख्या में उपस्थित जन समुदाय को साध्वी श्री डॉ मंगलप्रज्ञाजी ने विविध प्रभावक जैन मंत्रों के साथ वृहद मंगलपाठ का श्रवण करवाया। उन्होंने कहा नव वर्ष का यह शुभ प्रवेश सबके लिए आनन्दप्रदायक, अध्यात्मप्रदायक, सुखप्रदायक और शक्तिप्रदायक, स्वास्थ्यप्रदायक बने। जीवन में जागरण के प्रदीप जलते रहें, सबका मार्ग प्रशस्त हो, निर्विघ्न यात्रा चलती रहे।
साध्वी सुदर्शनप्रभा,साध्वी सिद्धियशा, साध्वी राजुलप्रभा, साध्वी चैतन्यप्रभा एवं साध्वी शौर्यप्रभा ने साध्वी श्री मंगलप्रज्ञाजी द्वारा रचित शुभकामना गीत का सामूहिक संगान किया। साध्वी श्री राजुलप्रभाजी ने कहा- आज का यह पवित्र दिन प्रवर संकल्पों का दिन है। तेरापंथ परिवार नार्थ टाऊन के अध्यक्ष श्री सम्पतजी सेठिया ने सम्पूर्ण परिषद् का भावपूर्ण स्वागत किया। तेरापंथ सभाध्यक्ष चैन्नई श्री प्यारेलाल जी पितलिया ने अपने विचार व्यक्त किए।
मुख्य अतिथि उत्तर तमिलनाड प्रांत प्रचारक श्री रविकुमारजी ने षाष्टांग वंदन करके अपनी श्रद्धा व्यक्त की एवं नव वर्ष पर जनता को अपनी शुभकामनाएं दी। साध्वी वृन्द द्वारा महावीर स्तवन से कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ। साहुकारपेट ट्रस्ट भवन के मैनेजिंग ट्रस्टी विमलजी चिप्पड एवं तेरापंथ सभा चेन्नै के मंत्री गजेन्द्र खांटेड ने मुख्य अतिथि का जैन पट्ट एवं साहित्य से सम्मान किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन साध्वी शौर्यप्रभाजी ने किया। आभार ज्ञापन नार्थ टाऊन तेरापंथ परिवार के कर्मठ मंत्री श्री पुखराजजी पारख ने किया। संकल्प- कलश में निहित संकल्पों को अनेक भाई-बहनों ने स्वीकार किया। खुशनुमा एवं सौम्य वातावरण में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
प्रचार प्रसार प्रभारी
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, चेन्नई