रायपुरम स्थित श्री जी.के.जैन हायर सेकेंडरी स्कूल मे दिनांक 26/9/22 से नवरात्रि के प्रथम दिवस से विद्यालय प्रागंण मे नवदुर्गा के नौ अलग-अलग रूपों की विशेष आराधना पूजन एवं अर्चना तथा महाप्रसाद से भव्य स्तुति का प्रारब्ध।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति अपने चर्मोत्कर्ष आराधना के साथ नवरात्रि के विशेष दिनों के विशेष महत्व पर उपस्थित होकर विद्यालय के पत्राचारक श्री महावीर कोठारी, उपाध्यक्ष श्री श्रीपालकोठारी, श्री जैन शिक्षण संघ के सचिव श्री नरेन्द्र मर्लेचा जी द्वारा वंदन एवं अभिनंदन किया जा रहा है। विद्यालय की प्रधानाचार्या डा.सुनीता कुमारी ,अध्यापक वृंद तथा छात्रों द्वारा हर वर्ष की भांति गोलू रखते हुए विद्यालय के गर्भगृह मे कलश स्थापना की गयीं है। प्रतिदिन माता स्तुति के पश्चात भव्य महाप्रसाद का वितरण किया जाता है।
महापर्व पर श्री महावीर कोठारी जी ने कहा आराधना से मन के विकारों का क्षय होता है। श्री नरेन्द्र मर्लेचा ने कहा आस्था सकारात्मक सोच का श्रोत है।श्री श्रीपाल कोठारी जी ने नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए कहा त्योहार पवित्रता सौहार्द, समन्वय, समृद्धि, सदाचार, सहिष्णुता का मार्ग प्रशस्त करता है। वही प्रथम दिवस का महाप्रसाद यजमान श्री नरेंद्र मर्लेचा की तरफ से रहा तथा द्वितीय दिवस का महाप्रसाद विद्यालय की प्रधानाचार्या की तरफ से रहा।