श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ ट्रस्ट टंडियारपेट में नवरात्रि का 8वा दिवस मुनि श्री ज्ञानेन्द्र कुमार जी ठाणा 3 के सानिध्य में भक्तामर अनुष्ठान में नियमित 325 संभागियो की भव्य उपस्थिति में आयोजित हुआ।
दिनांक 8-10- 2019 मंगलवार नवरात्रि का आध्यात्मिक भक्तामर अनुष्ठान की पूर्णाहुति एवं मुनि श्री ज्ञानेंद्र कुमार जी की एकांत साधना के समापन के सुअवसर पर आयोजित आध्यात्मिक वृहद मंगल पाठ एवं अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित होगा।
8- 10- 2019 मंगलवार को प्रातः-5-45 से 7-15 बजे दिनांक अनुष्ठान में संभागी सभी महानुभावों से विनम्र अनुरोध वृहद मंगल पाठ एवं अभिनंदन कार्यक्रम में अवश्य संभागी बने।
कार्यक्रम का आयोजन श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ ट्रस्ट टंडियारपेट प्रबंध न्यासी- श्री इंद्र चंद्र डूंगरवाल, मंत्री- श्री पूनमचंद मांडोत व अन्य सदस्यों के सहयोग से होगा।