श्री मुनिसुव्रतस्वामी नवग्रह मंदिर ई सी आर में विराट आध्यात्मिक, उपधान तप में निश्रा प्रदान कर रहे प.पु.आचार्य श्री जगच्चन्द्रसूरीश्वरजी म सा (डहेला वाले ) ,प पु पन्यास श्री कल्पज्ञविजयजी म सा आदि थाना 75 के पावन निश्रा में 47 दिवसीय आध्यात्मिक ,विराट उपधान तप की भव्य आराधना के अंर्तगत दर्शन ,ज्ञान,चरित्र एवं मंदिर उपयोगी सामग्रियों की भव्य प्रदर्शनी का उद्घाटन उपधान तप लाभार्थी श्रीमती मैनाकंवर मिलचन्दजी नाहर एवं श्रीमती पन्नेकवर प्रकाशमलजी नाहर परिवार के कैलाशजी ,शिखरचंद एवं चेन्नई के विविध ट्रस्टों के ट्रस्टगण , नवग्रह मंदिर एवं श्री तमिलनाड जैन महामण्डल के पदाधिकारीगण के कर कमलो द्वारा संपन्न हुई ।
,उपधान तप के सयोजक मुकेश शाह एवं सह सयोजक विपिनजी सतावत , लाभार्थी श्री कैलाशजी नाहर से प्राप्त समाचार से पन्यासजी श्री कल्पज्ञाविजयजी म सा, मुनिराज श्री शीलचंद्रविजयजी म सा ,प.पु.मुनिराज श्री विनितचन्द्रविजयजी म सा आदि मुनिराज प्रवचन का पान साधक आराधको को कराया ..एवं कहा की बाल उपधान तप आराधको के उत्साह में अभिवर्धि इस प्रदर्शनी के माध्यम से होगी…प्रदर्शनी में लगी सभी सामग्री बाल आराधको को भेट स्वरूप दी जाएगी…