चेन्नई : यहाँ रायपेटा में श्री पुरम स्ट्रीट स्थित केसर बैंक्वेट हॉल में क्रांतिकारी संत श्री कपिल मुनि जी म.सा. के सानिध्य एवंम् श्री श्वेताम्बर स्था.जैन संघ, मीरसाहिब पेट के तत्वावधान में वर्ष 2019 के आरम्भ के उपलक्ष्य में मंगलवार को नव वर्ष महा मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शरुआत सवेरे 8 .30 बजे से पञ्च परमेष्ठी और भगवान ऋषभ देव की स्तुति श्री भक्तामर स्तोत्र जप अनुष्ठान से की गयी ।
बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने भगवद स्तुति के संगान के साथ नव वर्ष का स्वागत किया । इस मौके पर कपिल मुनि जी म.सा. ने सभी को नव वर्ष की शुभ कामना देते हुए कहा कि पुराने को अलविदा करना और नए का स्वागत करना मनुष्य की सहज मनोवृत्ति होती है । मुनि श्री ने कहा कि व्यक्ति का अतीत कैसे भी व्यतीत हुआ हो अगर व्यक्ति वर्तमान के प्रति सजग है तो उसके भविष्य की उज्ज्वलता से कोई भी वंचित नहीं कर सकता ।
मुनि श्री ने कहा कि हम नया संकल्प लेकर अपने व्यक्तिगत जीवन, समाज राष्ट्र के लिए उपयोगी बन सकते हैं । जिसके पास प्रतिपल देव गुरु और धर्म की शक्ति प्राप्त है उसका हर पल उत्सव बन जाता है । मुनि श्री ने भक्तामर स्तोत्र जप अनुष्ठान की महता और उपयोगिता पर रोशनी डालते हुए कहा कि भक्तामर स्तोत्र भगवान ऋषभ देव की स्तुति का गान है ।
इस जप अनुष्ठान के प्रभाव से समस्या ग्रस्त जीवन को समाधान की राह मिलती है घर परिवार में स्वर्ग जैसी दिव्यता का अवतरण होता है और ये अशुभ ग्रहों की चाल को बदल कर जीवन से आधि-व्याधि और उपाधि के संताप को सदा के लिए दूर कर देता है । मुनि श्री ने कहा कि जो भी साधक श्रद्धा भक्ति से ओतप्रोत होकर इस भक्तामर स्तोत्र की जप की साधना कर लेता है उसके जीवन के राजमार्ग में आने वाली सभी बाधाओं की सम्भावना क्षीण हो जाती है ।
नव वर्ष सभी के जीवन में आत्मोत्कर्ष का उजाला लेकर आये और जीवन को सुख, सौभाग्य और समृद्धि से खुशहाल बनाए इस पवित्र उद्देश्य से मुनि श्री ने नव वर्ष का महामांगलिक पाठ का श्रवण कराते हुए श्रद्धालुओं को आशीर्वाद प्रदान किया ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मांगीलाल छाजेड, नीलमचंद छाजेड, जवाहरलाल नाहर, कमल ओस्तवाल, नवीन ओस्तवाल, महेश छाजेड ,अरुण नाहर आदि युवक मंडल, महिला मंडल की सक्रिय भूमिका रही । कार्यक्रम का संचालन राजकुमार कोठारी ने किया ।