राजस्थान पत्रिका एवं एक्ष्नोरा इंटरनेशनल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हरित प्रदेश अभियान के दौरान आज टीनगर कॉरपोरेशन पार्क में नए साल 2023 के आगमन पर नवीनीकरण विस्तार से पौधे रोपण एवं कई पर्यावरण प्रेमीयों को पौधे वितरण किए गए! पूरे पार्क में सभी ने मिलकर पौधे रोपण किए करीबन 100 लोगों को पौधे वितरण किए सभी पर्यावरण प्रेमीयों ने पत्रिका के अभियान की सराहना की।
इस मौके पर एक्ष्नोरा उतरी चेन्नई के सचिव फतेहराज जैन ने पर्यावरण रक्षा के रक्षण संबधि गुणो के बारे मै बताया। वन विभाग धीरे धीरे कम हो रहा है चारो और बडी -बडी इमारते बन रही है ऋतुए बदल रही है इस कारण वर्षा की कमी, ज्यादा गरमी पर्यावरण का मिजाज लगातार बिगड़ रहा है! इसकी भरपाई किसी न किसी आपदा के रूप मे भुगत रहे है पेड हमे ही नही पक्षियो के रहने का ठिकाना है पक्षी हमे बाड, तुफान हर तरह की आपदा की जानकारी अपनी आवाज से देते है।
पेड हमे शीतल छाया, हर तरह के फल फुल इत्यादी देते है हमे ज्यादा से ज्यादा पेड लगाने चाहिये। इस मौके पर उपस्थित सभी पर्यावरण प्रेमियों ने चारों तरफ हरा – भरा सुध वातावरण करने की प्रतिज्ञा ली। इस मौके पर लायंस क्लब के ससीकुमार, एक्ष्नोरा के गोविंदराज, दीपक, सारथी, पसुपती, वसुंधरा, अमृत अग्रवाल एवं कई पर्यावरण प्रेमी उपस्थित थे।