बेंगलुरु। स्थानीय विजयनगर स्थित अर्हम भवन में राजस्थान परिषद के नव निर्वाचित अध्यक्ष कमल तातेड़ की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ । मंगलाचरण से शुभारंभ हुए इस कार्यक्रम में निवर्तमान अध्यक्ष सूरज चिंडालिया ने अध्यक्ष कमल तातेड़ को शपथ दिलाते हुए उनके कार्यकाल के प्रति शुभकामनाएं संप्रेषित की।
कमल तातेड़ ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि इस परिषद में अनेक कार्यकर्ताओं एवं अध्यक्षों का श्रम लगा है तभी आज राजस्थान परिषद इस मुकाम पर आई है, उन्होंने परिषद की गरिमा के अनुसार इसे नई ऊंचाइयां प्रदान करने का आश्वासन दिया एवं संपूर्ण समाज से सहयोग की अपील की।
कमल तातेड़ ने अपने मंत्रिमंडल की घोषणा करते हुए उपाध्यक्ष सुनील सुराणा, रूपचंद पुगलिया, सुनील दूगड़ ,मंत्री मनीष तातेड़ ,सहमंत्री दिनेश मरोठी, रिषभ बरडिया, कोषाध्यक्ष राजेश सेठिया, संगठन मंत्री के रूप में कनकमल सेठिया को शपथ दिलाई। अध्यक्ष कमल तातेड़ ने युवा विंग की घोषणा करते हुए विनय बैद को संयोजक एवं पीयूष जैन को सहसंयोजक तथा महिला विंग की संयोजिका के रूप में सिम्पल बच्छावत एवं सह संयोजिका के रूप में भारती तातेड़ के नाम की घोषणा की।
समारोह में विभिन्न समितियों, परामर्शक मंडल की घोषणा की गयी । कार्यक्रम में तेरापंथ महासभा के पूर्व अध्यक्ष हीरालाल मालू, राजस्थान परिषद पूर्व अध्यक्ष सुशील चौरड़िया तेरापंथ सभा विजयनगर के अध्यक्ष बंसीलाल पितलिया ने भी शुभकामनाएं दी।
राजस्थान परिषद की इस बैठक में आगामी कार्यक्रमों में सावन सिंजारा, संवत्सरी क्षमापना, दीपावली स्नेह मिलन, आरपीसीएल सीज़न -4 आदि कार्यक्रमों की भी चर्चा हुई और मुख्य रूप से राजस्थान परिषद क्रिकेट लीग को वृहद स्तर पर आयोजन करने पर सहमति बनी। संचालन सहमंत्री दिनेश मरोठी ने किया। मंत्री मनीष तातेड़ ने सभी का आभार ज्ञापित किया।