बेंगलूरु। यहां वीवीपुरम स्थित महावीर धर्मशाला में गुरुवार को स्वाधीनता दिवस के उपलक्ष्य में विश्वविख्यात अनुष्ठान आराधिका-शासनसिंहनी साध्वीश्री डाॅ.कुमुदलताजी, डाॅ.पद्मकीर्तिजी व राजकीर्तिजी की निश्रा में मंगलाचरण वाचन के साथ ध्वजारोहण किया गया।
गुरु दिवाकर केवल कमला वर्षावास समिति के चेयरमैन किरण मरलेचा, राजेश मूथा, उषा मूथा, गुलाबचंद पगारिया, रमेश सिसोदिया, ज्ञानचंद मूथा सहित अनेक पदाधिकारी व महिला मंडल तथा युवती मंडल की सदस्याएं मौजूद रही।
सामूहिक राष्ट्रगान भी किया। इसके बाद गुरुवार के अनुष्ठान के तहत लाभार्थी परिवारों द्वारा चोकी, थाली व कलश स्थापना कर भक्तामर का 26वें श्लोक का श्रद्धाभक्ति के साथ सामूहिक जाप कर देश में शांति, अमन एवं भाईचारे की कामना की गई। समिति के महामंत्री चेतन दरड़ा ने बताया कि विभिन्न प्रकार की तपस्याएं करने वाले श्रद्धालुओं को पच्चखान कराए गए व अभिनंदन भी किया गया।
आयोजन के लाभार्थी परिवारों के सदस्यों का भी सम्मान किया गया। अनेक वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखे। सहमंत्री अशोक रांका ने बताया कि धर्मसभा में चेन्नई सहित शहर के अनेक उपनगरों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
रांका ने बताया कि साध्वीश्री महाप्रज्ञाजी की निश्रा में दोपहर के सत्र में देशभक्ति गीतिका-कविता प्रतियोगिता का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। संचालन अशोक कुमार गादिया ने किया।