ध्यान दिल के माध्यम से करो, दिमाख से नही! – महाराष्ट्र गौरव, खान्देश केशरी पु. गौतम मुनीजी “बरसा- दाता” का उद्बोधन ! होली चातुर्मास के उपलक्ष्यमे आयोजित सप्त दिवसीय कार्यक्रम का आज त्रुतिय दिवस! पु. चेतन मुनीजी एवं पु गौतम मुनीजी ने आज समयोचित प्रवचन दिया! आज शाम 6 बजे से गुरुदेव गौतम मुनीजी का मौन व्रत प्रारंभ होगा ! तीन दिवसीय आराधना के समापन 13 तारीख को गुरुदेव प्रकट होकर उद् बोधन एवं महामांगलीक फर्मायेंगे! 11/12/13 तारीख तीन दिवसीय तप आराधना का आयोजन एकासन, उपवास, आयंबील, तेला, दया पौषध आदि का आयोजन आकुर्डी निगडी प्राधिकरण श्री संघ के प्रांगण मे किया गया है!
चतुर्विध संघ के माध्यम से होली चातुर्मास हो रहा है! “बरसादाता” पु गौतम मुनीजी म.सा. अध्ययनशील पु. चेतन मुनीजी म.सा. वयोव्रुध्द पु. वालचंद जी म.सा. एवं साध्वी व्रुंद मे पुच्चिसुणं आराधिका, आगम ज्ञाता पु सौरभ सुधाजी म. सा. एवं पु गोयमसुधाजी म. सा. आदि साधु संत उपस्थित है! हर रोज सुबह 9 से 10 बजे तक नियमीत रुपसे प्रवचन के माध्यमसे गुरु भगवंत जिनवाणी फर्माते है! तीन दिवसीय तप आराधना एवं होली चातुर्मास के लिए आयोजित सभी संघीय कार्यक्रमो मे उपस्थित रहने का एहलान संघाध्यक्ष सुभाष ललवाणी ने सकल समाज को किया!