डिपार्मेंट ऑफ एनवायरनमेंट, एक्ष्नोरा इंटरनेशनल, राजस्थान पत्रिका का संयुक्त आयोजन प्रदूषण मुक्त बोगी पोंगल का संदेश एवं रैली का आयोजन आज विद्याेदय गर्ल्स हायर सेकंडरी स्कूल टी नगर में आयोजन किया गया। तमिलनाडु का पारंपरिक त्योहार आगामी 14 को मनाया जायगाl इस चार दिवसीय पोंगल फेस्टिवल के पहले दिन बोगी पोंगल मनाया जाता हैl इस दिन सुबह पुरानी वस्तु जलाने की परम्परा हे लेकिन धीरे धीरे इसमें बदलाव होता आया और वर्तमान में प्लास्टिक, टायर, आदि वस्तुएं भी जलाने लगेl
प्लास्टिक और टायर जलाने से वातावरण प्रदूषित होता है, जिसका असर आमजन के स्वास्थ्य पर भी पड रहा हैंl इस कड़ी में प्रदूषण मुक्त बोगी के संदेश को लेकर कई स्कूललो और कालेजो में इसकी जानकारी दी। करीबन 5000 विद्यार्थियों को यह संदेश दिया गयाl विद्यार्थियों ने अपने घरवालों एवं पड़ोसियों को इस अभियान में जुड़ने की जानकारी दी।
इस मौके पर मुख्य अतिथि विजयराघवन चीफ ऑडिटोरियल इंचार्ज राजस्थान पत्रिका ने धुआं मुक्त बोगी पोंगल के बारे में विस्तार से जानकारी दीl मुख्य अतिथि डिपार्टमेंट ऑफ एनवायरनमेंट, क्लाइमेट चेंज के ऑफिसर डॉ मुथुकुमार ने भी पर्यावरण को होरही हानि के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
एक्ष्नोरा नॉर्थ सचिव फतेराज जैन ने कहा टायर एवं प्लास्टिक जलाने से पर्यावरण प्रदूषण एवं पक्षियों को होने वाले नुकसान के बारे में बताया और विद्यार्थियों से कहा कि फालतू सामान जलाने के बजाय किसी जरूरत मंद को दे। विद्यार्थियों को कहा कि वे अपने माता पिता एवं रिस्तेदार को भी इस प्रकार होने वाले नुकसान के बारे में बताएl इस अभियान में करीबन 500 विद्यार्थियों ने भाग लिया एवं प्रदूषण मुक्त पोंगल मनाने का निर्णय लियाl इस मौके पर स्कूल की प्रधान अध्यापिका शांति ने सबको संबोधित किया। सभी अध्यापिका ने भाग लिया, गोविंदराज, इंद्रा, वसुंधरा एवं कई अधिकारियों ने भाग लिया एवं मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को अलग अलग तरह के प्रश्न पूछकर विशेष जानकारी दी, इसमें जवाब देने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।