राजस्थान पत्रिका, एक्सनोरा इंटरनेशनल द्वारा धुंआ मुक्त दीपावली अभियान एक सप्ताह से कई स्कूल, कॉलेज, सार्वजनिक जगह पार्क, धार्मिक पाठशाला आदि जगह पर हजारों विद्यार्थियों को विशेष जानकारी देते हुए सभी विद्यार्थियों को धुंआ मुक्त दीपावली मनाने की प्रतिज्ञा दीl इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉक्टर के मुथू कुमार प्रोग्राम ऑफिसर डिपार्टमेंट ऑफ एनवायरमेंट एंड क्लाइमेट चेंज गवेनमेंट ऑफ तमिलनाडु ने धुंआ मुक्त दीपावली अभियान की विशेष जानकारी दी।
सभी विद्यार्थियों ने पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। आज अभियान का लॉस्ट दिन सुबह टी नगर चारी स्ट्रीट कॉर्पोरेशन पार्क में लोगो को जानकारी देते हुए एक्सनोरा नॉर्थ चेन्नई सचिव फतेहराज जैन ने कहा कि धुआं एवं पटाखों की आवाज से अस्थमा, उम्र वाले लोगों, पक्षियों को हानि होती हैं। इसलिए धुआं मुक्त दिपावली मनाने का निर्णय लिया एवं पौधे वितरण कर पर्यावरण को बसाने की जानकारी देते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण से हर तरफ हरियाली एवं खूशियाली होगी।
अभियान के तहत लगभग 50 पौधे का रोपण किया गया। इस मौके पर एक्सनौरा के गोविंदराज, आनंद लक्ष्मण, वसुंधरा, तमिलमणि, सारथी आदि उपस्थित थे।