श्री गणेशी बाई गेलड़ा हायर सेकेंडरी स्कूल मिन्ट स्ट्रीट साहुकारपेट चैनई में स्कूली शिक्षा के साथ घरेलू व्यवहारिक एवं संस्कार देने के लिए धार्मिक क्लास, स्वास्थ्य विकाश, मेहन्दी मांडना, सेवा के कार्यों के लिये, साड़ी ड्राफ्टिंग, आर्ट एन्ड क्राफ्ट, पेकिंग, ड्राइंग आदि की शिक्षा का शुभारंभ आज 6/7/2019 को एस एस जैन महिला विद्या संघ मंत्री, सहमंत्री, गणेशी बाई स्कूल स्कूल मंत्री, कोषाध्यक्ष कार्यकारिणी सदस्य, मांगी कंवर चोरड़िया स्कूल मंत्री, सहमंत्री, कार्यकारिणी सदस्य प्रिन्सिपल निशा मेडम आदि की उपस्थिति में हुआ।
पदाधिकारियों ने स्कूल की गति विधियों को बताते हुए इस नई शुरूआत की सराहना की। राष्ट्रगीत के साथ आयोजन संपन्न