सोजत सिटी ..सकल जैन समाज ने महावीर जयंती पर निकाली भव्य शोभायात्रा
सोजतसिटी। भगवान महावीर जन्म से नही अपने कर्मो से महान बने । महावीर स्वामी के पथ पर चलने वाला स्वंय तो तिरता ही है उस वितराग वाणी के द्वारा दूसरों को तिराने का सद मार्ग दिखा सकता है । सोमवार को जैन धर्म के चौविसवे तीर्थंकर भगवान महावी स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव मे जैन धर्मावलंबियों को श्री मरूधर केसरी गुरू सेवा समिति मे विशाल धर्मसभा मे प्रवर्तक सुकन मुनि महाराज ने सम्बोधित करतें हुये कहा कि महावीर स्वामी ने धर्म से विमुख हो चुके प्राणीयों को अहिंसा, सत्य, अस्तेय ब्रह्मचर्य, अपरिग्रह के संदेशो के द्वारा जगत मे रह रहे मानव जाति को आत्मा के उत्थान का सदमार्ग दिखाकर जीवन जिने का सही सलिखा बताया ।
ईस दौरान उपप्रवर्तक अमृत मुनि, युवाप्रणेता महेश मुनि, पंडित रत्न रितेश मुनि, बालयोगी अखिलेश मुनि, डॉ वरूण मुनि तथा उपप्रवर्तिनी मैनाकंवर, डॉ सुशील, महासती इन्दुप्रभा, डॉ चेतना, विदुषी डॉ दर्शनप्रभा आदि सभी संतो और साध्वीमंडल ने कहा कि महावीर स्वामी ने सभी जीवो को सुखी बनाने के लिये जीओ और जिने दो के संदेश के द्वारा संसार में हिंसा करने वाले प्राणियों को अहिंसा का उपदेश देकर धर्म की ज्योत जगाई थी उनके बताये पथ चिन्हो पर चलेगे तभी हम अपना कल्याण कर पायेंगे।
धर्मसभा से पूर्व महावीर स्वामी की जयंती के उपलक्ष्य में जैन समाज ने शहर मे भव्य शोभायात्रा निकाली जिसमे सकल जैन समाज के महेन्द्र मेहता, ललित पंगारिया, गौतमचन्द लोढ़ा, पुस्पराज मुणोत, केवलचन्द धोका, सुरेश सुराणा, गौतमचन्द कोरिमूथा, सुरेश बलाई, बाबूलाल बोहरा, धर्मीचन्द कोसवा, नपरतराज मुणोत, जयंतीराज भंडारी, गौमचन्द गांधी, रमेशचन्द जैन, राजेश कोरिमूथा, प्रवीण बोहरा, हेमन्त सिघंवी, विकास धोका,लोकेश मेहता तथा राष्ट्रीय जैन कॉन्फ्रेंस के मंत्री दिनेश भरगट आदि पदाधिकारियों और हजारो श्रध्दालूओ की शोभायात्रा झूलस भाग लिया।
इस दौरान नगरपालिका चेयमैन प्रतिनिधि जुगलकिशोर निकुम और सोजतवासी ने भव्य झूलस की अगवानी के साथ पुष्प वर्षा करते हुये जैन धर्मावलंबियों का स्वागत किया तथा महावीर सर्किल पर जैन समाज के प्रतिनिधियों ने महावीर स्वामी के जयघोष के गगन भेदी नारे लगाते हुये ध्वाजारोहण किया ।
धर्मसभा मे अनेक क्षैत्रो से पधारे अतिथियों मे दिनेश भलगट,गोवर्धन घांची का शोलमाला पहनाकर स्वागत किया तथा महावीर स्वामी के सभी ने गुणगान किये।
मीडिया प्रवक्ता सुनिल चपलोत
श्री मरूधर केसरी गुरूसेवासमिती सोजत.