नवकार साधक श्रमणसंघीय सलाहाकार उपप्रवर्तक परम पूज्य श्री तारकऋषीजी म सा आदी ठाणा 4 का अध्यात्मिक पावन चातुर्मास हेतु आज औरंगाबाद नगरी में नगर प्रवेश सानंद संपन्न हुआ। श्रावक संघ अध्यक्ष झु़ंबरलालजी पगारीया चातुर्मास समिती अध्यक्ष मिठालालजी कांकरीया, सहमंत्री दिलीपजी मुगदीया एवं वरिष्ठ सुश्रावक श्राविकाओ तथा युवक मंडल ने जिनशासन के जयघोष के साथ पूज्यश्रीजी की अगुवाई कर स्वागत अभिनंदन किया।
मंगल कलश एवं शोभायात्रा के साथ पूज्य गुरुभगवंतो का छावणी जैन स्थानक में आगमन तथा प्रार्थना धर्म संदेश हुआ। श्री वर्धमान श्वेतांबर स्थानकवासी जैन श्रावक संघ पदाधिकारी मंडल, महिला म़डल, युवक मंडल, जैन कान्फ्रेंस, पंढरपुर जैन स्थानक, दक्षिण मध्य श्रावक संघ , हडको श्रावक संघ, सिडको श्रावक संघ, अहिंसा नगर जैन स्थानक के पदाधिकारी कार्यकर्ता इस भव्य नगर प्रवेश पर गरिमामय उपस्थिति रहीं।
वर्धमान श्वेतांबर स्थानकवासी जैन श्रावक संघ,छत्रपती संभाजीनगर औरंगाबाद