श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी ट्रस्ट ट्रिप्लिकेन चैन्नई द्वारा चातुर्मास सम्पन्नता पर मंगल भावना समारोह का द्वितीय चरण आज तेरापंथ भवन में हुआ। मंगलभावना को स्वीकार करते हुए मुनि रमेश कुमार ने कहा – धर्म जीने का विज्ञान है , साधना की प्रयोगशाला है। धर्म वही है जो व्यक्ति को चेतना के स्तर पर ले जाए ।
स्वयं से स्वयं का परिचय कराये। धर्म की आराधना करते हुए स्वयं की अनुभूति नहीं होती है तो अभी आप धर्म की परिपूर्ण साधना नहीं कर पायें है । चातुर्मास में हमने आप सबको धर्म के माध्यम से जीने की कला सिखाने का प्रयास किया है।
ट्रिप्लिकेन चैन्नई के हमारे चातुर्मास को सदा स्मरणीय यादगार और सफलतम बनाने में सबसे ज्यादा योग मुनि सुबोध कुमार जी का रहा। मुनि ज्ञानेन्द्र कुमार जी उनके सहवर्ती दोनों संतों का रहा जिन्हें मैं कभी भूल नहीं सकूंगा।
जैन श्वेताम्बर तेरापंथी ट्रस्ट ट्रिप्लिकेन के मैनेजिंग ट्रस्टी गौतम जी सेठिया मंत्री सुरेश जी बोहरा , कोषाध्यक्ष बसन्तराज जी मरलेचा , और इनकी पूरी टीम के अलावा संयोजिका प्रियंका बोहरा , सारिका मरलेचा समर्पित कार्यकर्ता अशोक लूकंड, दीपक कातरेला, विजयराज जी गेलडा, विनोद चौरडिया, भरत मरलेचा इनके साथ जुडी युवा टीम को , ज्ञानशाला की अध्यापिकाओं, उपासकों व चैन्नई की सभी संघीय संस्थाओं के योग व सहयोग हमारा चातुर्मास सफलतम रहा।
मुनि सुबोध कुमार जी ने कहा- आज समय अंकन और मूल्यांकन का है । चातुर्मास में कितने कितने कार्यकर्ताओं ने अपनी सेवाएं देकर सफल बनाया। सभी के मन में आन्नद उत्साह रहा । चार माह में जो कार्यक्रम हुए एक लंबी लिस्ट बन गई है ।पूर्ण सक्रियता समर्पण के साथ निरंतर सेवाएं प्रदान की एक एक कर उन सबके नामोल्लेख आपने किया।
मैनेजिंग ट्रस्टी गौतम जी सेठिया ने अपने संयोजकीय व्यक्तव्य में कहा – सहज सरल निर्भिमानी स्पष्टवादी, प्रवचनकार मुनि रमेश कुमार सहवर्ती मुनि सुबोध कुमार जी का यह चातुर्मास सदा स्मरणीय और यादगार रहेगा। मुनि सुबोध कुमार जी चैन्नई के है अच्छा विकास किया है सबको जोङने की कला है ।
इसके अलावा मुनि ज्ञानेन्द्र कुमार जी उनके सहवर्ती संतों से हमें बहुत कुछ सीखने समझने को मिला। अनेक अवसरों पर सामूहिक कार्यक्रमों से निश्चय ही धर्म संघ की प्रभावना हुई है। मैं पूरे समाज की ओर से कृतज्ञता ज्ञापित करता हूँ।
मंगलभावना समारोह में अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्या अनिता चौपङा, विनोद बोहरा , प्रियंका बोहरा, सारिका मरलेचा, अणुव्रत समिति ओर ज्ञानशाला के प्रभारी सुरेश जी बोहरा , अंजू बांठिया, विनोद चौरडिया, सम्पत राज चौरडिया राजेश जी मरलेचा, तेरापंथ युवक परिषद् की ओर से भरत मरलेचा आदि अनेक वक्ताओं ने सफलतम चातुर्मास सम्पन्नता पर अपने सारगर्भित विचार व्यक्त किये। मधुर गायक मदनलाल जी मरलेचा, तेरापंथ महिला मंडल, ने मधुर स्वरों से मंगलभावना पर गीत प्रस्तुत किये।
बंगलौर में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के अधिवेशन पर चैन्नई तेयुप को सर्वश्रेष्ठ परिषद् के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में किये गये कार्यों के लिए सम्मानित किया। चैन्नई नौवीं बार सर्वश्रेष्ठ परिषद् सम्मानित किया गया है।
मुनि द्वय का विहार कार्यक्रम
कल प्रातः 9:30 बजे राजा परदेशी के आख्यान के पश्चात 10.30 बजे तेरापंथ भवन से विहार करके गौतम जी सेठिया के निवास स्थान पर पधारेंगे मध्यान्ह 3.15 बजे विहार करके ऐलिस रोड स्थित मदनलाल जी मरलेचा के यहाँ पधारेंगे। रात्री में आठ बजे भक्ति संध्या का कार्यक्रम भी आयोजित होगा । दिनांक 14- नवम्बर को दीपक जी टांटिया एगमोर में प्रवास रहेगा ।
संप्रसारक
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी ट्रस्ट ट्रिप्लिकेन