5 अक्टूबर अशोक नगर विनय जीवन का मूल प्रवर्तक सुकन मुनि महाराज ने लोकाशाह जैन स्थानक मे मंगलवार को युवाचार्य महेन्द्र ऋषि महाराज की 55 वीं जन्मजयंती पर आयोजित प्रोग्राम मे सम्बोधित करतें हुए कहां कि जयंती उन्ही साधक की मनाई जाती है जो विनय को धारण करके धर्म और गुरू के प्रति निष्ठा व समर्पण रखकर अपना जीवन परमार्थ और साधना मे लगाते है वही अपने जीवन को महान बनाते है।
उपप्रवर्तक अमृत मुनि हरीश मुनि सचिन मुनि आदि संतो ने जन्म जयंती पर शुभकामनाएं व्यक्त की इसदौरान चातुर्मास समिति के मांगीलाल लुणावत कांतिलाल जैन ओकरसिंह सिरोया राजेन्द्र खोखवत ने अखिल भारतीय राष्ट्रीय जैन कॉन्फ्रेंस के सदस्य रूप मे लक्ष्मीलाल वीरवाल का मनोनीत करने पर पगड़ी शोल माला पहनाकर अभिनन्दन किया तथा युवाचार्य श्री के जन्मदिन पर सभी ने शुभकामना व चिरायु हो हो यही कामना करते जन्मजयंती मनाई !
मीडिया प्रवक्ता सुनिल चपलोत
लोकाशाह जैन स्थानक अशोक नगर उदयपुर