नागदा (निप्र)- जवाहर मार्ग स्थित महावीर भवन में महासति दिव्यज्योतिजी म.सा. ठाणा 6 के सानिध्य एवं मार्गदर्शन में धन्ना सेठ शालीभद्रजी एवं उनके साले के वैराग्य के पूर्व एवं पश्चात् एक नाटीका का मंचन किया गया। राजा रानी का रोल संजय एवं शशि गोखरू ने, धन्ना सेठ शालीभद्रजी का रोल नितिन बुडावनवाला एवं सेठानी का रोल सोनाली बुडावनवाला ने किया।
सुभद्रादेवी के रोल में बरखा बुडावनवाला एवं बहुएँ के रोल में प्रीति भटेवरा, मोनिका नवादावाला, श्रद्धा संघवी, सेजल चपलोत ने किया। वैराग्य के बाद शालिभद्रजी का रोल पल्केश ने किया। इसमें बताया कि अथाह धन दौलत सम्पत्ति चांदी सोना हिरे जवाहरात के बाद भी वैराग्य कब उत्पन्न हो जाये कोई भरोसा नहीं है।
मीडिया प्रभारी महेन्द्र कांठेड एवं नितिन बुडावनवाला ने बताया कि पूज्य महासति सौम्याश्रीजी म.सा. के 24 उपवास की कठिन तपस्या चल रही है। तेले की लड़ी सुरेन्द्र पितलीया जाप की प्रभावना मधुलिका अरविन्द नाहर एवं मुन्नीबेन सुभाषजी छोरीया ने वितरीत की। अतिथि सत्कार का लाभ सुनीलजी शांतिलालजी भण्डारी ने लिया। संचालन अनिल पावेचा ने किया एवं आभार श्रीसंघ अध्यक्ष प्रकाशचन्द्र जैन लुणावत ने माना।
दिनांक 25/09/2022
मीडिया प्रभारी
महेन्द्र कांठेड
नितिन बुडावनवाला