विजयनगर स्थानक भवन में विराजित साध्वीश्री प्रतिभाश्री जी म सा आदि ठाना 5 के सानिध्य में श्रमनसंघ के तृतीय आचार्य भगवन्त पूज्य गुरुदेव श्री देवेन्द्र मुनी जी म सा के जन्मोत्सव पर सामायिक एवं जाप के साथ गुणगान किया गया।
साध्वी प्रेक्षाश्री जी ने आचार्य श्री का संपूर्ण जीवन परिचय करवाया। साध्वीश्री प्रतिभाश्री जी ने 15 दिनों से निरन्तर उत्तराध्यायन सूत्र के स्वाध्याय को पूर्ण करते हुए, आज धनतेरस के पावन दिवस पर धन्ना शालीभद्र जी के जाप का अनुष्ठान करवाया। श्रद्धालुओं की भक्ति से प्रवचन हॉल छोटा पड़ गया, युवा संघ के अध्यक्ष पारस मल मेहता व मंत्री शंकर दक व अपने युवा साथियों के साथ बहुत उत्तम व्यवस्था संभाली।
संघ के मंत्री कन्हैया लाल सुराणा ने कल आयोजित रूप चौदस पर घंटाकर्ण महावीर के जाप व आगे प्रतिदिन के जाप अनुष्ठान तथा नववर्ष ता 26 ऑक्टोम्बर को साध्वी प्रतिभाश्री जी म सा के मुखारबिंद से महामांगलिक के कार्यक्रमों के बारे में जानकारी उपलब्ध करायी।
संघ के अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार कोठारी एवं पूर्व अध्यक्ष वसंत कुमार रांका, सुरेशचंद्र बोहरा व पुखराज मेहता ने नवरात्रा के दौरान जाप में स्थापित किये गए रजत कलश के लाभार्थी भीकमचंद विजयकुमार मेहता परिवार विजयनगर को साल माला व चुंदडी से सम्मानित करते हए सुपुर्द किया।