जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ- तमिलनाडु के तत्वावधान में श्री स्थानकवासी जैन स्वाध्याय संघ- तमिलनाडु के संचालन में स्वाध्यायीयों का द्विदिवसीय आवासीय शिविर ” उड़ान ” तड़ा-आंध्रप्रदेश में 72 जिनालय के उपाश्रय में सम्पन्न
श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ- तमिलनाडु के तत्वावधान में श्री स्थानकवासी जैन स्वाध्याय संघ- तमिलनाडु के संचालन में 13 से 14 मई 2023 को स्वाध्यायीयों का द्विदिवसीय आवासीय शिविर ” उड़ान ” तड़ा – आंध्रप्रदेश ” में रखा गया | स्वाध्यायी बन्धुवरों के लिए उपयोगी ” उड़ान ” शिविर में स्वाध्यायी बन्धु कुशल वक्ता युवा रत्न श्री तरुणजी बोहरा तीर्थ ने विभिन्न विषयों पर सत्र लिए | ” उड़ान ” द्विदिवसीय आवासीय शिविर में 27 श्रावक व 18 श्राविकाएं विभिन्न उपयोगी सत्रों से लाभान्वित हुए | 13 मई को प्रथम सत्र में तीन सामायिक साधना हुई, जिसमे उपस्थित सभी स्वाध्यायीयों ने मंच पर आकर स्वाध्याय क्या, क्यों और कैसे संबंधित विचार रखते हुए स्वाध्याय सेवा देने का संकल्प किया |
उड़ान शिविर में प्रथम सत्र में तरुणजी ” तीर्थ ” ने खुले मंच पर शिविरार्थियों को आमंत्रित किया | श्री कांतिलालजी तातेड़, गौतमचंदजी मुणोत, जवाहरलालजी कर्णावट, रमेशजी जांगड़ा, रमेशजी कांकरिया,अशोकजी बाफना, वीरेंद्रजी कांकरिया, चिरागजी ललवाणी, इंदरचन्दजी कर्णावट, विनोदजी जैन, अशोकजी लोढा, निर्मलजी बोहरा, सुमेरजी बागमार, अशोकजी रांका, ज्ञानजी बागमार, नरेन्द्रजी कांकरिया, दीपकजी श्रीश्रीमाल, गणपतजी बाफना, निर्मलजी बोहरा, मनिषजी उज्जवल, नवरतनमलजी चोरडिया, श्रीमती सरलाजी चोरडिया, गंगादेवीजी कर्णावट, शशिजी कांकरिया, सुबीताजी सुराणा, सोनलजी सुराणा, कुसुमजी बाफना, गुणवंतीजी बाफना ने अपने भावों की अभिव्यक्ति रखते हुए प्रभावी विचारों को रखा। सभी उपस्थित शिविरार्थियों ने ध्यान पूर्वक श्रवण किया |
द्वितीय सत्र में दो सामायिक साधना के अंतर्गत शिविरार्थियों को सात विभिन्न ग्रुपों में विभाजित किया गया, जिसमे अंतगड सूत्र, प्रतिक्रमण, प्रभु महावीर व भजनों पर आधारित रोचक धार्मिक प्रतियोगिता आयोजित की गई |
सायंकालीन प्रतिक्रमण पश्चात दो घंटे का पिक एंड स्पीक के अंतर्गत शिविरार्थियों द्वारा अपने हाथों से विभिन्न विषयों पर निकाले गए कार्ड पर अंकित विषयों पर तुरन्त दो मिनट अपने भाव रखें। यह विभिन्न विषयों पर तुरन्त भाव रखने में उपयोगी सत्र रहा,इस शिविर में अधिकतर प्रथम बार अभ्यास करने आये हुए का इस सत्र में पुरुषार्थ अनुमोदनीय था |
शिविर के द्वितीय दिवस 14 मई 2023 को प्रार्थना पश्चात सुबह 8.30 बजे से 12.30 एक साथ पांच सामायिक का आयोजन हहुआ। भीषण गर्मी में भी सभी शिविरार्थियों का उत्साह प्रमोदजन्य रहा। इस सत्र में श्री तरुणजी बोहरा ” तीर्थ ” ने तीर्थ के चालीस मोती के अंतर्गत विभिन्न विषयों पर ऐतिहासिक प्रसंगो, भजनों व मुक्तकों के साथ धाराप्रवाह मार्मिक उदबोधन में समां बांधा, जो कि स्वाध्यायी बन्धुवरों के लिए पर्युषण पर्वाराधना में उपयोगी साबित होगा |
मध्यान्ह के सत्र में दो सामायिक की साधना के अंतर्गत पर्वाराधना की तैयारी, संयम चालीसा आदि प्रभावी कार्यक्रम संपन्न हुए व राकेशजी खींवसरा व नरेन्द्रजी कांकरिया द्वारा ” दो जून की रोटी ” पर साधु व चक्रवती के मध्य हुए संवाद की सुन्दर प्रस्तुति दी गई एवं अलग-अलग ग्रुपों में शिविरार्थियों ने जीवन में उपयोगी अहिंसा पालन हेतु विभिन्न विषयों पर चार्ट बनाएं |
सायंकालीन अंतिम सत्र में आज की ज्वलन्त समस्या मोबाइल के दुरुपयोग से बचने जिससे तेउकाय की विराधना कम से कम हो, अनेक उपाय बताये | द्विदिवसीय आवासीय शिविर समापन के अवसर पर में श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ, तमिलनाडु के कार्याध्यक्ष आर. नरेन्द्रजी कांकरिया ने कहा कि उन्होंने प्रथम बार आवासीय स्वाध्यायी शिविर में भाग लिया, यह जीवनशैली को बदलने के लिए उपयोगी शिविर रहा | स्वाध्याय संघ, तमिलनाडु के संयोजक श्री नवरतनजी बागमार ने श्री तरुणजी बोहरा ” तीर्थ ” व सभी शिविरार्थियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया | इस शिविर को सफलतापूर्वक आयोजित करने में स्वाध्याय संघ-तमिलनाडु के सह-संयोजक एम. प्रसनजी भंसाली व वीरभ्राता वरिष्ठ स्वाध्यायी आर. वीरेन्द्रजी कांकरिया की मुख्य भूमिका रहीं|
इस शिविर में अल्पहार,भोजन के पश्चात सभी शिविरार्थियों ने अपनी- अपनी थाली,चम्मच, गिलास को बुरादे से साफ किया, जिससे पानी की बचत के साथ-साथ अपकाय के असंख्यात जीवों की विराधना से बचाव हुआ | शिविर में पीने के लिए कच्चे पानी का बिल्कुल भी प्रयोग नहीं किया गया | अनेक शिविरार्थियों ने जीवन भर सिल्क की साड़ी व परफ्यूम का उपयोग नहीं करने और भोजन के पश्चात थाली धोकर पीने का संकल्प किया |
प्रेषक :-
श्री स्थानकवासी जैन स्वाध्याय संघ-तमिलनाडु ” स्वाध्याय भवन ” 24 /25 बेसिन वाटर वर्क्स स्ट्रीट,साहूकारपेट, चेन्नई 600 001