नागदा (निप्र)- पूज्य गुरूदेव जीनशासन गौरव आचार्य श्री उमेशमुनिजी म.सा. अणु के सुशिष्य आगम विशारद् बुद्ध पुत्र श्री जीनेन्द्रमुनिजी म.सा. के सानिध्य में दो मुमुक्षु आत्माओं द्वारा दिक्षा ग्रहण की जा रही है जिनके अनुमोदनार्थ नागदा नगर में भी 7 अक्टुबर शुक्रवार को प्रातः 9 बजे जवाहर मार्ग स्थित महावीर भवन से चल समारोह प्रारम्भ होगा।
स्थानकवासी जैन समाज के मीडीया प्रभारी महेन्द्र कांठेड़ एवं नितिन बुडावनवाला ने बताया कि महासति दिव्यज्योतिजी म.सा. ठाणा 6 के दोनो दीक्षार्थीयों द्वारा दर्शन वंदन एवं आशीर्वाद के बाद समाज द्वारा बहुमान के बाद चल समारोह प्रारम्भ होगा जो प्रमुख मार्गो से होता हुआ पाडल्या रोड़ स्थित आर्य गार्डन के सामने चन्द्रकांताबाई कालुरामजी चपलोत के निवास स्थान पर पूर्ण होगा।
मीडिया प्रभारी ने बताया कि दोनो दीक्षार्थियों में से एक दिक्षार्थी नागदा नगर के प्रतिष्ठित एवं समाजसेवी चपलोद परिवार का भानेज है एवं एक दीक्षाथी्र बन्धु श्री प्राशुक कांठेड़ हाटपिपल्या इन्दौर में निवासरत है एवं दुसरे दीक्षार्थी भाई श्री अचलजी श्रीमाल पुत्र श्रीमती रानी मुकेश जी धार वाले नागदा जं. निवासी शकुंतला नरेन्द्रजी चपलोद के नाती एवं रीना रीतेश चपलोद के भानेज है।
नगर के भानेज द्वारा अपना धन, दौलत, रूपया, पैसा, परिवार का सुख त्याग कर संयम एवं तप के पथ को अंगीकार करने के शुभ अवसर पर चल समारोह में अधिकतम संख्या में भाग लेने की अपील श्रीसंघ अध्यक्ष प्रकाशचंद्र जैन लुणावत एवं चपलोद परिवार के नरेन्द्र चपलोद, राजेन्द्र चपलोद, रीतेश चपलोद, हुकुचन्दजी चपलोद, सन्तोष चपलोद, मनोज चपलोद, अंकित चपलोद आदि द्वारा की गई।
दिनांक 06/10/2022
मीडिया प्रभारी
महेन्द्र कांठेड