दुर्ग देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन आज जय आनंद मधुकर रतन भवन बांदा तालाब दुर्ग में संत श्री रतन मुनी एवं संत विवेक मुनि के सानिध्य में तथा गौरव मुनि के मार्गदर्शन में सामाजिक सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति श्रमण संघ परिवार के सदस्यों ने प्रस्तुत की। इस आयोजन में श्रमण संघ बालिका मंडल श्रमण संघ स्वाध्याय मंडल वर्धमान सेवा मंच एवं श्रमण संघ महिला मंडल के सदस्यों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ समा बांधा।
देश भक्ति से ओतप्रोत स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के जीवन दर्शन पर छोटे बड़े एवं बुजुर्ग सदस्यों ने अपनी शानदार प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। आज प्रातः 8:00 बजे जय आनंद मधुकर रतन भवन बांदा तालाब के प्रांगण में श्री पारसमल संचेती एनसी नाहर एवं जसराज पारख ने ध्वजारोहण का कार्यक्रम संपादित किया। उक्त आयोजन पर श्रमण संघ स्वाध्याय मंडल एवं वर्तमान सेवा मंच के सभी सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे।
जय आनंद मधुकर रतन भवन की धर्म सभा को संबोधित करते हुए संत गौरव मुनि ने कहा देश की आजादी में देश के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने भारत को आजाद कराने हेतु अपना सर्वस्व जीवन समर्पित कर दिया।
देश भक्ति से सरोबार लघु नाटिका एवं एवं फैंसी देश स्पर्धा में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के अलग-अलग पात्रों का शानदार मंजन किया भारत के भावी कंधार कंधार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ड्रीम मंत्री अमीशा गृह मंत्री अमित शाह की हबहू प्रस्तुति देकर उपस्थित जनों का मन मोह लिया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति के बरसात भक्तांबर स्त्रोत की संमपुष्ट साधना प्रारंभ हुई जिसमें श्रमण संघ परिवार के लोगों ने हिस्सा लिया।
एक मां के उपवास की तपस्या की और अग्रसर रायपुर निवासी विजय संचेती एवं छोटी सी उम्र में बड़ी तपस्या करने वाले आशीष बंगानी ने भी उपवास का संकल्प लिया।
आज के सांस्कृतिक कार्यक्रम ओके आयोजन में श्री सुरेश लूनिया विजय करनावट रमेश बाधमार, जितेंद्र कोचर आदित्य ओस्तवाल,कर कर्नावट सिस्टर लेने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर उपस्थित जनों से आशीर्वाद प्राप्त किया।
जय आनंद रतन पाठशाला के छोटे-छोटे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
आज के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संचालन श्रीमती कल्पना ओसवाल एवं कुमारी कुमकुम सुराण ने किया।
आज के इस आयोजन को सफल बनाने हेतु प्रकाश कांकरिया अमित बाधमार नितिन संचेती विनय देशलहरा अनिकेत संचेती श्रेया बाधमार तिरुमला कटारिया,टोनू छाजेड़ काम से सहयोग प्राप्त हुआ।