गुरु दिवाकर केवल कमला वर्षावास समिति के महामंत्री चेतन दरड़ा ने बताया कि साध्वीवृंद की निश्रा में आगामी एक पखवाडे को विशेष दिवसों के रुप में मनाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि बुधवार को दया दिवस, गुरुवार को देवरानी-जेठानी तथा भाई-भाई के प्रेम के रुप मेे अनुष्ठान-जाप दिवस, शुक्रवार को मां पद्मावती के सामूहिक एकासना दिवस, शनिवार को दान दिवस तथा रविवार को मरुधर केसरी मिश्रीमलजी म.सा. की तथा वरिष्ठ प्रवर्तक शेरे राजस्थान श्री रुपमुनिजी ‘रजत’ की जन्मजयंती तप महोत्सव-गुणानुवाद सभा के रुप में मनाई जाएगी।
चेतन दरड़ा ने बताया कि 14 अगस्त को दो उम्र वर्गों के लिए राखी डेकोरेशन प्रतियोगिता, 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति गीत-कविता प्रतियोगिता तथा जन्माष्टमी के अवसर पर 18 अगस्त को तीन वर्ष से 15 वर्ष तक के बच्चों के लिए भगवान श्रीकृष्ण के रुप में फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन गुरु दिवाकर केवल दरबार में होगा।