वेलूर. जिले के वालाजा स्थित श्री धन्वंतरि आरोग्य पीठम में आडी माह के दूसरे रविवार को देवी गायत्री एवं मुगाम्बी की विशेष पूजा एवं महायज्ञ का आयोजन हुआ।
इस मौके पर देवियों का दुग्धाभिषेक एवं जलाभिषेक किया गया। इसके बाद वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा एवं आरती की गई। इसके साथ ही महायज्ञ हुआ जिसमें श्रद्धालुओं ने आहुति दी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।