गत कई वर्षों से अनुमोदनीय सेवाएं प्रदान करने वाले श्री देवीलाल हिरण समर्पित श्रावक कार्यकर्ता हैं। सभा से जुड़े कार्यकर्ता और तेयुप चेन्नई के पूर्वाध्यक्ष अपनी सेवाओं से समाज को सदैव लाभान्वित करते आ रहे हैं।
चेन्नई तेरापंथ समाज को सदा अपने कार्यों से सहयोग प्रदान करने वाले श्री देवीलाल हिरण ने चातुर्मासिक व्यवस्थाओं में अपना बेजोड़ योगदान दिया।
व्यवस्था समिति के परिसर रखरखाव व्यवस्था के संयोजकीय दायित्व बखूबी निभाने वाले श्री देवीलाल हिरण ने सम्पूर्ण परिसर को स्वच्छ और सुन्दर बनाये रखने में महनीय भूमिका निभाई।
ऐसे संघ समर्पित कार्यकर्ता श्री देवीलाल हिरण के उज्ज्वल एवं मंगलमय भावी जीवन हेतु शुभकामनाएं।
संघ सेवा में आप सदा तन मन से तैयार रहें ।
गुरुदेव का आशीर्वाद आप पर बना रहे ।
मंगल कामना शुभ कामना