चेन्नई. देवासी समाज अब समाज में शिक्षा को खास तवज्जो देगा। समाज के होनहार विद्यार्थियों को सम्मानित कर उनकी हौसला अफजाई की जाएगी। देवासी युवा संगठन चेन्नई के तत्वावधान में 14 फरवरी को सायं 5 बजे माधवरम स्थित वासुदेव आश्रम में आयोजित देवासी समाज प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान समारोह में समाज की इन प्रतिभाओं को मंच से सम्मानित किया जाएगा।
इसके बाद एक शाम पाबूजी महाराज के नाम रात्रि जागरण में राजस्थान के भजन कलाकार रामनिवास देवासी एंड पार्टी भजनों की प्रस्तुति देंगे। समारोह में देवासी राईका रेबारी समाज चेन्नई एवं देवासी युवा संगठन चेन्नई का विशेष सहयोग रहेगा।
समाज के जयराम देवासी ने बताया कि देवासी समाज शिक्षा में बहुत पिछड़ा समाज है। समाज में अब शिक्षा के प्रति जागृति आने लगी है। ऐसे में समाज ने होनहार विद्यार्थियों के सम्मान करने का निर्णय लिया है जिससे अन्य विद्याथियों को भी प्रेरणा एवं प्रोत्साहन मिल सकेगा।
समाज को शिक्षित करने को लेकर जागो देवासी रा जाया साक्षरता अभियान चलाया जा रहा है जिसके सकारात्मक परिणाम मिले हैं। तमिलनाडु ज्वैलर्स एंड पॉन ब्रोकर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष संत तेजस्वरूप विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।