चेन्नई. देवासी समाज में शिक्षा के प्रति जागृति लाने को लेकर समाज के 120 होनहार विद्यार्थियों को सम्मानित कर हौसला अफजाई की।
देवासी युवा संगठन चेन्नई के तत्वावधान में माधवरम स्थित वासुदेव आश्रम में आयोजित देवासी समाज प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान समारोह में समाज की इन प्रतिभाओं को मंच से सम्मानित करने के साथ ही समाज को शिक्षित करने को लेकर जागो देवासी रा जाया साक्षरता अभियान को गति देने पर बल दिया गया।
इस अवसर पर एक शाम पाबूजी महाराज के नाम रात्रि जागरण में राजस्थान की रामनिवास देवासी एंड पार्टी ने भजनों की मनमोहक प्रस्तुति दी। समारोह में देवासी राईका रेबारी समाज चेन्नई एवं देवासी युवा संगठन चेन्नई का विशेष सहयोग रहा।
इस मौके पर समाज के जयराम देवासी ने बताया कि देवासी समाज शिक्षा में बहुत पिछड़ा समाज है। समाज में अब शिक्षा के प्रति जागृति आने लगी है। ऐसे में समाज ने होनहार विद्यार्थियों के सम्मान का निर्णय लिया है जिससे अन्य विद्याथियों को भी प्रेरणा एवं प्रोत्साहन मिल सकेगा।
समाज के लोगों ने कहा कि पशुपालन से जुड़ा समाज अब धीरे-धीरे बिजनेस के क्षेत्र में भी आगे बढ़ रहा है। देवासी समाज की परम्परा एवं संस्कार अनुकरणीय है। सबसे विश्वसनीय समाज के रूप में देवासी समाज को माना जाता है समाज के लोगों ने कहा कि समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाने के साथ ही युवाओं एवं बालिकाओं को शिक्षा के प्रति जागरुक करना होगा।
मुख्य अतिथि तमिलनाडु ज्वैलर्स एंड पॉन ब्रोकर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष संत तेजस्वरूप ने समाज के लोगों से नशे से दूर रहने का आह्वान करते हुए कहा कि हम समाज सेवा के कार्यों में भी समय-समय पर सहयोग करें तथा बालिकाओं को भी जरूर पढ़ाएं।
एसोसिएशन के कालूराम सोलंकी ने भी एकजुटता के साथ आगे बढऩे की बात कही। इस अवसर पर समाज के लक्खाराम देवासी, जयराम लिलाम्बा, शैतानराम बलाड़ा, भैराराम बस्सी, महेन्द्र बासना समेत समाज के गणमान्य लोगों ने पुरस्कार वितरित किए।